राजस्थान रॉयल्स से मिली आश्चर्यजनक हार के बाद, गुजरात टाइटंस (GT) शुक्रवार 2 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वापसी करना चाहेगी। गुजरात टाइटंस के लिए जीत उनकी शीर्ष 2 में वापसी होगी। हाल ही में मिली हार के बावजूद गुजरात टाइटंस लीग चरण में मजबूत फिनिश के लिए अच्छी स्थिति में हैं। हालांकि, उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले की तरह एक और पतन से बचना होगा।

IPL 2025, GT vs SRH Live Cricket Score: Watch Here

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Gujarat Titans 
224/6 (20.0)

vs

Sunrisers Hyderabad  
186/6 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 51 )
Gujarat Titans beat Sunrisers Hyderabad by 38 runs

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को अपने सभी शेष मैच जीतने होंगे। आईपीएल 2024 में SRH की सफलता का बहुत बड़ा श्रेय अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी को जाता है। पिछले सीजन में जब उन्होंने 13 बार एक साथ ओपनिंग की तो प्रति ओवर 13 के ज्यादा के रन रेट और 49.91 के औसत से 599 रन बनाये।

IPL 2025, GT vs SRH Match Live Cricket Streaming In Hindi

IPL 2025 में वे एक जोड़ी के रूप में 35.11 के औसत से 316 रन ही बनाये हैं। इनमें से 171 रन तो 1 पारी में ही आये। उनका स्कोरिंग रेट गिरकर 10.89 प्रति ओवर हो गया है। शुक्रवार को, SRH एक ऐसी टीम के खिलाफ खेलेगी, जिसके सलामी बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शुभमन गिल और बीसाई सुदर्शन ने 60 से ज्यादा के औसत से 541 रन बनाये। हालांकि, उनका 8.94 प्रति ओवर का रन रेट इस सीजन दूसरा सबसे धीमा है।

IPL 2025, GT vs SRH: Head to Head

आईपीएल में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं। इनमें से गुजरात टाइटंस ने 3 मैच जीते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद एक मैच ही जीत पाई है। एक मैच बारिश के कारण रद्द हो करना पड़ा था। सनराइजर्स हैदराबाद नौ मैच में 3 जीत और 6 हार के साथ आईपीएल 2025 की अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। उन्होंने पिछला मैच जीता था। अगर वह सभी मैच नहीं जीतता है और कुछ नतीजे उसके पक्ष में नहीं जाते हैं तो वह टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जाएगी। गुजरात टाइटंस 9 मैच में 6 जीत और 3 हार के साथ आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है।

IPL 2025, GT vs SRH: Narendra Modi Stadium Pitch Report In Hindi

अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच में हर किसी के लिए कुछ न कुछ होता है। यहां की पिच को एक अच्छा बल्लेबाजी विकेट माना जाता है, जहां पारी की शुरुआत में गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है और स्पिनर्स को भी ग्रिप बनाने में कुछ मदद मिलती है। हालांकि, अहमदाबाद में कई तरह की पिचें उपलब्ध हैं, जिनमें काली मिट्टी, लाल मिट्टी और दोनों के मिश्रण वाली शामिल है।

ऐसे में पिच कैसा व्यवहार करेगी यह इस पर निर्भर करेगा कि मैच किस पर खेला जाएगा। काली मिट्टी की पिच पर 180-190 के आसपास का स्कोर अच्छा स्कोर माना जा सकता है। लाल मिट्टी की पिच पर 210-220 के आसपास का स्कोर विजयी स्कोर माना जा सकता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक 8 में से 5 पारियों में टीमों ने 200 से अधिक का स्कोर बनाया है।

एक आंकड़ा यह भी है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहां 4 में से 3 मैच जीते हैं। इस पिच पर आमतौर पर 200 से ज्यादा का स्कोर सुरक्षित होता है। पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने IPL 2024 की शुरुआत से 12 में से 5 गेम जीते हैं। इस मैदान पर पिछले मैच में गुजरात टाइटंस ने 19.2 ओवर में ही 204 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार 2 मई को एक और हाई-स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है।

IPL 2025, GT vs SRH: Ahmedabad Today Weather Forecast In Hindi

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, शुक्रवार 2 मई को अहमदाबाद में आसमान साफ ​​रहने की उम्मीद है। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। एक्यूवेदर के अनुसार, रात के दौरान बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। सिर्फ 2 फीसदी बादल छाये रहने की संभावना है। इससे पता चलता है कि गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच में किसी भी तरह का खलल पड़ने की आशंका नहीं है।