IPL 2023 Match 13, GT vs SRH Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का 62वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी। एडेन मार्कराम की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद पावरप्ले में गुजरात टाइटंस को परेशान करने के लिए लेग स्पिनर मयंक मारकंडे से ओवर की शुरुआत करा सकती है।
गुजरात टाइटंस के ओपनर ऋद्धिमान साहा ने लेग स्पिन के खिलाफ काफी संघर्ष किया है। ऋद्धिमान साहा का लेग स्पिनर के खिलाफ सिर्फ 100 का स्ट्राइक-रेट है। वहीं, इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह ओपनिंग कर सकते हैं।
गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ शीर्ष पर है। उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है। हैदराबाद के खिलाफ जीत गुजरात की प्लेऑफ की सीट पक्की कर देगी। सनराइजर्स हैदराबाद के 11 मैच में सिर्फ 8 अंक हैं। वह नौवें नंबर पर है। उसे यदि प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो बाकी बचे अपने सभी मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी। साथ ही दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।
हेड टू हेड (गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद)
गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 2 मैच खेले गए हैं। इसमें से एक में गुजरात और एक में हैदराबाद ने जीत हासिल की है। गुजरात ने हैदराबाद के खिलाफ अपने पिछले मैच में आखिरी गेंद पर 5 विकेट से जीत हासिल की थी। इस सीजन दोनों के बीच यह पहली भिड़ंत है।
इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारुकी।
गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की संभावित ड्रीम 11 नंबर 1
विकेटकीपर: ऋद्धिमान साहा, हेनरिक क्लासेन। बल्लेबाज: शुभमन गिल, डेविड मिलर, अनमोलप्रीत सिंह। ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या (कप्तान), एडेन मार्कराम, अभिषेक शर्मा। गेंदबाज: राशिद खान, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार।
गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की संभावित ड्रीम 11 नंबर 2
विकेटकीपर: ऋद्धिमान साहा, हेनरिक क्लासेन। बल्लेबाज: डेविड मिलर, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल। ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या (कप्तान), एडेन मार्कराम। गेंदबाज: राशिद खान, टी नटराजन, नूर अहमद।