GT vs RR IPL 2023: आईपीएल 2023 के 23वें लीग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और पिछले सीजन की उप-विजेता राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर हुआ। इस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 177 रन बनाए और राजस्थान को जीत के लिए 178 रन का टारगेट दिया।
राजस्थान की टीम को जीत के लिए 178 रन का लक्ष्य मिला था और इस टीम ने कप्तान संजू सैमसन (60 रन) और हेटमायर (नाबाद 56 रन) की पारी के दम पर 19.2 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बनाकर मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम ने दो अंक हासिल किए और अब इस टीम के 8 अंक हो गए हैं। 8 अंक के साथ राजस्थान की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर है तो वहीं गुजरात की टीम 6 अंक के साथ अब भी तीसरे नंबर पर बनी हुई है। राजस्थान की टीम ने गुजरात को आईपीएल में पहली बार हराने में सफलता हासिल की।
Indian Premier League, 2023
Gujarat Titans
177/7 (20.0)
Rajasthan Royals
179/7 (19.2)
Match Ended ( Day – Match 23 )
Rajasthan Royals beat Gujarat Titans by 3 wickets
IPL 2023,Gujarat Titans vs Rajasthan Royal: गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स
कप्तान संजू सैमसन 60 रन की पारी खेलने के बाद आउट हो गए, लेकिन हेटमायर ने इसके बाद 26 गेंदों पर 5 छक्के व 2 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन की पारी खेलते हुए राजस्थान की टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी।
राजस्थान की टीम को सातवां झटका भी शमी ने अश्विन को 10 रन पर आउट करके दिया। अब इस टीम को जीत के लिए 6 गेंदों पर 7 रन बनाने हैं। 19 ओवर के बाद इस टीम ने 7 विकेट पर 171 रन बना लिए हैं।
राजस्थान का छठा विकेट ध्रुव जुरेल के रूप में गिरा और वो 18 रन बनाकर शमी की गेंद पर कैच आउट हो गए। राजस्थान की टीम को जीत के लिए अब 10 गेंदों पर 17 रन बनाने हैं।
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन 60 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 32 गेंदों पर 6 छक्के व 3 चौकों की मदद से 60 रन की पारी खेली। राजस्थान ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 114 रन बना लिए हैं।
राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। संजू बेहद धैर्यभरी पारी खेल रहे हैं, लेकिन जीत के लिए टीम को अभी भी 32 गेंदों पर 68 रन बनाने हैं।
राजस्थान की टीम ने 14 ओवर के बाद 4 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं। कप्तान संजू सैमसन 49 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि हेटमायर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच अब तक 46 रन की साझेदारी हो चुकी है।
राजस्थान की टीम ने रियान पराग के रूप में अपना चौथा विकेट गंवाया। उन्हें भी स्पिनर राशिद खान ने 5 रन पर डेविड मिलर के हाथों कैच आउट करवा दिया। इस मैच में ये राशिद खान का दूसरा विकेट था। इस टीम ने 11 ओवर में 4 विकेट पर 62 रन बना लिए हैं। क्रीज पर संजू सैमसन के साथ हेटमायर मौजूद हैं।
राजस्थान की टीम को तीसरा झटका गुजरात के स्पिनर राशिद खान ने दिया। राशिद खान ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे देवदत्त पडीक्कल को मोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवा दिया। पडीक्कल ने 25 गेंदों पर 26 रन बनाए और दो छक्के व दो चौके लगाए। राजस्थान ने 9 ओवर में 3 विकेट पर 50 रन बना लिए हैं।
राजस्थान की टीम को जीत के लिए 72 गेंदों पर 132 रन की जरूरत है। इस वक्त तीसरे विकेट के लिए संजू और देवदत्त पडीक्कल के बीच 42 रन की साझेदारी हो चुकी है। संजू सैमसन ने 17 रन बना लिए हैं जबकि पडीक्कल 26 रन बनाकर नाबाद हैं। इस टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 46 रन बना लिए हैं।
पहले छह ओवर यानी पॉवरप्ले का खेल खत्म हो चुका है और राजस्थान की टीम ने 2 विकेट पर 26 रन बना लिए हैं। कप्तान संजू सैमसन 4 रन जबकि देवदत्त पडीक्कल 19 रन पर नाबाद हैं।
जोस बटलर को शमी ने शून्य पर क्लीन बोल्ड कर दिया और ये राजस्थान के लिए बड़ा झटका रहा। उन्होंने पांच गेंदों का सामना किया। राजस्थान ने 3 ओवर में 2 विकेट खोकर 4 रन बना लिए हैं। अब क्रीज पर संजू और देवदत्त पडीक्कल मौजूद हैं।
राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट यशस्वी जयसवाल के रूप में गिरा। उन्हें कप्तान हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करवा दिया। इस टीम ने 2 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 3 रन बना लिए हैं।
गुजरात की टीम ने गिल के 45 रन और मिलर के 46 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन का स्कोर राजस्थान के सामने खड़ा किया। गुजरात की तरफ से संदीप शर्मा दो विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। अब राजस्थान को मैच में जीत हासिल करने के लिए 178 रन बनाने हैं।
डेविड मिलर ने अच्छी पारी खेली और 30 गेंदों पर 46 रन बनाए। संदीप शर्मा की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में वो बाउंड्री पर हेटमायर के हाथों लपके गए।
गुजरात की टीम का पांचवां विकेट अभिनव के रूप में गिरा जिन्होंने 13 गेंदोंपर 27 रन बनाए। वो एडम जंपा की गेंद पर कैच आउट हुए। 19 ओवर के बाद इस टीम ने 5 विकेट पर 166 रन बना लिए हैं।
गुजरात की टीम ने 16 ओवर के खेल के बाद 4 विकेट पर 125 रन बना लिए हैं। मिलर 22 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि अभिनव मनोहर उनका साथ निभा रहे हैं।
शुभमन गिल काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और अर्धशतक के करीब भी पहुंच गए थे, लेकिन संदीप शर्मा की गेंद पर जोस बटलर ने उनका कैच पकड़ लिया। गिल ने इस मैच में एक छक्के और4 चौकों की मदद से 34 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली।
गुजरात की टीम ने 13 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं और अभी क्रीज पर डेविड मिलर के साथ शुभमन गिल मौजूद हैं। गिल 40 रन बनाकर नाबाद हैं।
राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या को अपन स्पैल के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही आउट कर दिया। हार्दिक का कैच यशस्वी जयसवाल ने लपका और उन्होंने 19 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली।
10 ओवर के बाद गुजरात की टीम ने 2 विकेट पर 88 रन बना लिए हैं। गिल 35 रन जबकि हार्दिक पांड्या 27 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच 30 गेंदों पर 56 रन की साझेदारी हो चुकी है। राजस्थान की टीम को विकेट की तलाश है।
गुजरात के दो विकेट जल्दी गिर गए, लेकिन फिलहाल क्रीज पर मौजूद कप्तान हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल तेज गति से टीम के लिए रन जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 18 गेंदों पर 40 रन की साझेदारी कर ली है। इस टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 72 रन बना लिए हैं।
गुजरात की टीम का दूसरा विकेट साई सुदर्शन के रूप में गिरा जो रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए। उन्होंने 19 गेंदों पर 20 रन बनाए और इस टीम ने 5 ओवर में 2 विकेट पर 32 रन बना लिए हैं। क्रीज पर साई के आउट होने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या आ चुके हैं।
गुजरात की पारी के 4 ओवर खत्म हो चुके हैं और इस टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए हैं। तीसरे विकेट के लिए गिल और साई के बीच 22 रन की साझेदारी हो चुकी है।
पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद शुभमन गिल और साई सुदर्शन संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दो ओवर के बाद गुजरात की टीम ने एक विकेट पर 11 रन बना लिए हैं। दूसरे ओवर में साई ने एक शानदार चौका लगाया।
पहली पारी की तीसरी गेंद पर ही गुजरात की टीम को साहा के रूप में पहला झटका लगा। साहा को बोल्ट ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया। उन्होंने चार रन की पारी खेली और अब क्रीज पर साई सुदर्शन आ चुके हैं।
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा।
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर व कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम जैंपा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
इस मैच में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अब गुजरात टाइटंस की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल।
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस दोनों ही टीमों का अब तक का प्रदर्शन अच्छा रहा है। एक तरफ जहां राजस्थान की टीम ने पिछले चार में से तीन मैच जीते हैं तो गुजरात की भी स्थिति कुछ ऐसी ही रही है। दोनों टीमों ने अब तक छह-छह अंक अर्जित किए हैं, लेकिन अंकतालिका में राजस्थान की टीम बेहतर रन रेट के आधार पर पहले स्थान पर है तो वहीं गुजरात की टीम अभी तीसरे नंबर पर है। दोनों टीमें पूरी तरह से संतुलित नजर आ रही है, लेकिन गुजरात को उनके घरेलू मैदान का फायदा मिल सकता है।