आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2024 के 45वें लीग मैच में गुजरात टाइटंस ने शाहरुख खान को बल्लेबाजी के लिए चौथे नंबर पर भेजा औऱ इस मैच में उन्होंने अपनी टीम को निराश नहीं किया। इससे पहले इस सीजन में शाहरुख खान को 4 मैचों में मौका दिया गया था, लेकिन वो अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे थे, लेकिन इस बार उन्होंने आरसीबी के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए और अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाने का काम किया। शाहरुख खान ने इस मैच में तेज गति से बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल क्रिकेट करियर का पहला अर्धशतक भी लगाया।

शाहरुख खान ने लगाया आईपीएल करियर का पहला अर्घशतक

इस मैच में गुजरात के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रिद्धिमान साहा 5 रन बनाकर आउट हो गए जबकि कप्तान शुभमन गिल ने सिर्फ 16 रन की पारी खेली। इस टीम का दूसरा विकेट 45 रन के स्कोर पर गिरा और फिर बल्लेबाजी के लिए शाहरुख खान आए। उन्होंने मैदान पर उतरने के बाद शुरुआत तो धीमी गति से की, लेकिन फिर गेयर बदलते हुए अपना अर्धशतक सिर्फ 24 गेंदों पर पूरा किया। उन्होंने अपनी हाफ सेंचुरी इस मैच में छक्का लगाकर पूरा किया और आरसीबी के खिलाफ अपनी टीम के लिए 30 गेंदों पर 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 58 रन की अच्छी पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट इस पारी के दौरान 193.33 का रहा। शाहरुख खान को इस मैच में मोहम्मद सिराज ने क्लीन बोल्ड करके उनकी पारी का अंत किया।

साई सुदर्शन ने खेली नाबाद 84 रन की पारी

इस मैच में आरसीबी के खिलाफ शाहरुख खान ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाने का काम किया। जब शाहरुख खान आउट हुए उस वक्त गुजरात का स्कोर 131 रन हो चुका था। इस मैच में साई सुदर्शन ने गजब की पारी खेली और अपनी टीम को पूरी तरह से संभालने का काम किया। साई सुदर्शन ने अच्छी पारी खेलते हुए 49 गेंदों पर नाबाद 84 रन की पारी खेली और अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 छक्के और 8 चौके जड़े। वहीं डेविड मिलर ने भी इस मैच में 19 गेंदों पर नाबाद 26 रन की पारी खेली। इस मैच में गुजरात ने आरसीबी के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट पर 200 रन बनाए।