GT vs RCB IPL 2024: आईपीएल में रविवार 27 अप्रैल का दिन डबल हेडर का दिन है। दिन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। आरसीबी की टीम को 5 मैच बाद जाकर पिछले मुकाबले में जीत मिली। इसके बावजूद वह अंकतालिका में आखिरी स्थान पर है। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम के लिए यह सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उन्होंने नौ मैच खेले हैं जिसमें से वह पांच में ही जीत हासिल कर पाए हैं।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस ने पिछले मैच में संदीप वॉरियर की जगह साई सुदर्शन को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में जगह दी थी। अगर वह पहले बल्लेबाजी करते हैं तो एक बार फिर से यही करेंगे। अजतुल्लाह ओमरजाई ने बीते छह मैचों में गेंद और बल्ले से कुछ खास नहीं किया है। टीम उनकी जगह केन विलियमसन को चौथे स्थान पर जगह दे सकती है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, अजमतुल्लाह उमरजई/ केन विलियमसन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया,आर साई किशोर, राशिद खान, नूर अहमद , मोहित शर्मा, संदीप वॉरियर।

इम्पैक्ट प्लेयर – साई सुदर्शन

पहले गेंदबाजी करते हुए: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, अजमतुल्लाह उमरजई/ केन विलियमसन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया,आर साई किशोर, राशिद खान, नूर अहमद , मोहित शर्मा, साई सुदर्शन

इम्पैक्ट प्लेयर – संदीप वॉरियर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले मैच की दूसरी पारी में रजत पाटीदार की जगह स्वप्निल सिंह को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा था। इसका उन्हें फायदा मिला। स्वप्निल ने ऐडन मार्करम और हेनरिक क्लासेन का विकेट हासिल किया था। वह उसी लाइन अप के साथ उतरना चाहेंगे।

पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

इम्पैक्ट प्लेयर- स्वप्निल सिंह

पहले गेंदबाजी करते हुए – विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, स्वप्निल सिंह, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

इम्पैक्ट प्लेयर- रजत पाटीदार