GT vs RCB IPL 2024 Narendra Modi Stadium Stadium Pitch Report And Weather Forecast Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)के 45वें मैच में रविवार (28 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। गुजरात की टीम 9 में से 4 मैच जीतकर अंक तालिका में 7वें नंबर पर है। बेंगलुरु की टीम 9 में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में सबसे नीचे है। उसे प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हर मैच जीतना आवश्यक है।

गुजरात-बेंगलुरु पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच की बात करें तो पिछले मैच में शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस की टीम बुरी तरह हारी थी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम 89 रन पर आउट हो गई थी। दिल्ली ने इस स्कोर को 9 ओवर में चेज किया। गुजरात की टीम इस तरह की पिच नहीं चाहेगी। अहमदाबाद में पिछले दोपहर के मैच में गुजरात के गेंदबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट पर 162 रन पर रोक दिया था। मेजबान टीम ने इस लक्ष्य को पांच गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था।

GT vs RCB IPL 2024 Playing 11: केन विलियमसन की होगी टीम में वापसी? ऐसी हो सकती है गुजरात-बेंगलुरु की प्लेइंग 11

गुजरात-बेंगलुरु मौसम रिपोर्ट

अहमदाबाद के मौसम की बात करें तो चिलचिलाती धूप में खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे। मैच के दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा। ह्यूमिडिटी 17% के आसपास रहेगी। बारिश की कोई संभावना नहीं है। यानी दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा। यह पहली बार होगा जब दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी।

IPL 2024, GT vs RCB Dream11 Prediction: बेंगलुरु और गुजरात के मैच में इन खिलाड़ियों को दे सकते हैं फैंटेसी टीम में मौका

गुजरात-बेंगलुरु हेड टू हेड रिकॉर्ड

गुजरात और बेंगलुरु के बीच आईपीएल में 3 मैच हुए हैं। गुजरात का पलड़ा भारी दिखाई देता है। उन्होंने 2 मैच जीते हैं। बेंगलुरु ने 1 मैच जीते हैं। दोनों टीमें इस सीजन पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। गुजरात को पिछले मैच में दिल्ली के हाथों 4 रन से हार मिली थी। बेंगलुरु की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रन से हराया था। यह इस सीजन में उसकी दूसरी जीत थी।