GT vs PBKS IPL 2024: पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन का बल्ला आईपीएल 2024 के अपने चौथे लीग मैच में गुजरात जाइंट्स के खिलाफ नहीं चला। इस मैच में धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था, लेकन गुजरात ने शानदार बल्लेबाजी की और कप्तान शुभमन गिल की नाबाद 89 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन का स्कोर बना डाला।
पंजाब के जीत के लिए 200 रन का टारगेट मिला था और ओपनिंग के लिए धवन के साथ जॉनी बेयरस्टो आए, लेकिन इस टीम का पहला विकेट ही धवन के रूप में सिर्फ 13 रन के स्कोर पर गिर गया। धवन इस मैच मे बोल्ड हुए और वो इस लीग में सबसे ज्यादा बार बोल्ड होने वाले बल्लेबाज भी हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आरसीबी के स्टार बल्लेबाज इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं और वो इस लीग में इतनी बार इस तरह से आउट हुए हैं। वैसे पंजाब की टीम के शीर्ष क्रम के बिखर जाने के बाद भी शशांक सिंह ने अपनी नाबाद 61 रन की पारी के दम पर इस टीम को जीत दिला दी।
40वीं बार बोल्ड हुए शिखर धवन
गुजरात के खिलाफ शिखर धवन ने सिर्फ एक रन बनाए थे तभी उमेश यादव ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया और पवेलियन के लिए रवाना कर दिया। इस अहम मैच में धवन का इस तरह से आउट होना टीम के लिए बड़ा सेटबैक रहा, लेकिन इस टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज शशांक सिंह ने अपनी पारी (नाबाद 61 रन) के दम पर मैच पलट दिया और पंजाब को जीत दिला दी। आईपीएल में धवन 40वीं बार बोल्ड हुए और वह इस लीग में सबसे ज्यादा बार बोल्ड होने वाले बल्लेबाज हैं। इस लीग में धवन के बाद सबसे ज्यादा इस तरह से आउट होने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं जो कुल 38 बार बोल्ड आउट हो चुके हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार बोल्ड होने वाले बल्लेबाज
40 – शिखर धवन
38 – विराट कोहली
35 – शेन वॉटसन
30 – मनीष पांडे
29 – अंबाती रायडू