GT vs PBKS IPL 2024: शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब किंग्स को अपना अगला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है। पंजाब के लिए गब्बर इस सीजन के पिछले तीन मैचों में अच्छा खेले हैं और उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं। बेशक उनकी कप्तानी इस टीम को अब तक खेले तीन मैचों में एक में जीत मिली है और दो में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन टीम के कप्तान फ्रंट से लीड करते हुए नजर आ रहे हैं। अच्छी फॉर्म में चल रहे धवन की कोशिश होगी कि वह गुजरात के खिलाफ भी अपनी टीम के लिए रन बनाएं, लेकिन उनकी रन बनाने की राह में सबसे बड़ी बाधा इस टीम के स्पिनर राशिद खान होंगे क्योंकि आईपीएल में धवन का बल्ला राशिद खान की गेंद पर नहीं चलता है।

धवन को 4 बार आउट कर चुके हैं राशिद खान

आईपीएल में शिखर धवन और राशिद खान के बीच की प्रतिद्वंदिता की बात की जाए तो धवन ने अब तक राशिद खान के 56 गेंदों का सामना किया है। उन्होंने इन 56 गेंदों पर 53 रन बनाने में सफलता हासिल की है। इस दौरान धवन का स्ट्राइक रेट राशिद के खिलाफ 94.64 का रहा है जबकि औसत सिर्फ 13.25 का ही रहा है जिसे अच्छा नहीं कहा जा सकता है। राशिद खान ने धवन को अपनी 56 गेंदों में 4 बार आउट करने में सफलता हासिल की है। एक बार फिर से धवन और राशिद के बीच की टक्कर को देखने के लिए फैंस बेताब होंगे।

धवन के आईपीएल 2024 में अब तक के प्रदर्शन पर गौर करें तो उनकी बल्लेबाजी अच्छी रही है। उन्होंने 17वें सीजन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 22 रन की पारी खेली थी और दूसरे मैच में उन्होंने अपने प्रदर्शन को और सुधारा और आरसीबी के खिलाफ 45 रन बनाए। इसके बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ धवन ने इस सीजन का पहला अर्धशतक लगाते हुए 70 रन की शानदार पारी खेली थी। अब धवन गुजरात टाइटंस के खिलाफ कितना स्कोर कर पाते हैं या फिर राशिद की स्पिन के फेर में फंस कर आउट हो जाते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।