Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 13वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से मात दे दी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 4 विकेट खोकर 204 रन लगाए। गुजरात की तरफ से विजय शंकर ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होंने 24 गेंदों में 63 रन की नाबाद पारी खेली। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से वेंकटेश अय्यर (83) हाई स्कोरर रहे, लेकिन रिंकू सिंह ने 21 गेंदों में 48 रन की विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को मैच जिताया। इससे पहले राशिद खान ने आईपीएल 2023 की पहली हैट्रिक ली। उस हैट्रिक की वजह से लगा था कि गुजरात मैच जीत जाएगी, लेकिन आखिरी में केकेआर ने जीत दर्ज की। गुजरात की तरफ से विजय शंकर (63) हाई स्कोरर रहे।
पढ़ें पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच से जुड़े अपडेट्स
IPL 2023: पढ़ें गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का बॉल टू बॉल अपडेट्स
Indian Premier League, 2023
Gujarat Titans
204/4 (20.0)
Kolkata Knight Riders
207/7 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 13 )
Kolkata Knight Riders beat Gujarat Titans by 3 wickets
IPL 2023,Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders Live Score: गुजरात ने केकेआर को जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे केकेआर ने आखिरी ओवर में हासिल किया।
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने और बांग्लादेश के हरफनमौला शाकिब अल हसन के नाम वापिस लेने के बाद जेसन रॉय को टीम में शामिल किया। अफगानिस्तान के युवा विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज की उम्दा बल्लेबाजी के बाद अब देखना होगा कि जेसन रॉय के लिए कहां जगह बनती है। रहमानुल्लाह गुरबाज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 22 रन बनाए थे और आरसीबी के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करके टीम को 200 के पार स्कोर दिया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 81 रन से मिली जीत में शार्दुल ठाकुर ने हरफनमौला प्रदर्शन किया और दिल्ली के युवा गेंदबाज सुयश शर्मा ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 15 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि सुनील नरेन ने दो विकेट चटकाए थे। इससे केकेआर का मनोबल जरूर बढ़ा होगा और कार्यवाहक कप्तान नितिश राणा का हौसला भी।
