इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का लीग चरण अपने अंतिम पड़ाव पर है और शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (जीटी) के लिए अहमदाबाद में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ होने वाला मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली जीटी को शीर्ष दो में जगह पक्की करने और फाइनल में सीधे प्रवेश के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। दूसरी ओर सीएसके, जो इस सीजन में संघर्ष कर रही है वह अपने आखिरी लीग मैच को सकारात्मक अंदाज में खत्म करना चाहेगी।

हाल ही में भारत के टेस्ट कप्तान नियुक्त हुए शुभमन गिल पर सभी की निगाहें होंगी, जो इस मैच में शानदार प्रदर्शन के साथ अपनी कप्तानी की नई जिम्मेदारी का आगाज करना चाहेंगे। जीटी का आत्मविश्वास उपर उठा है, लेकिन सीएसके की अनुभवी टीम को हल्के में लेना भूल होगी। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए सम्मान और रणनीति का खेल होगा, जहां जीटी फाइनल की राह मजबूत करना चाहेगी, वहीं सीएसके सीजन का समापन जीत के साथ करना चाहेगी।

GT vs CSK Ahmedabad Weather Forecast: क्या अहमदाबाद के मैच में बारिश डाल सकती है बाधा!

आईपीएल 2025 के अहमदाबाद में होने वाले मुकाबले में खिलाड़ियों और दर्शकों को तपती गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा। दिन में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है, जबकि आर्द्रता 45 प्रतिशत रहेगी। शाम को तापमान घटकर 30 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा, लेकिन आर्द्रता बढ़कर 52 प्रतिशत तक पहुंच सकती है, जो मैदान पर कठिन परिस्थितियां पैदा करेगी। वहीं बारिश की कोई संभावनाएं नहीं दिखाई दे रहीं हैं आसमान पूरी तरह से साफ रहने की उम्मीद हैं।

GT vs CSK Narendra Modi Stadium Stadium Pitch Report

आईपीएल 2025 के मौजूदा सीजन में अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल रही है। पिछले मैच में इस मैदान पर दोनों पारियों में मिलकर 400 से अधिक रन बने थे, और इस बार भी पिच के उसी तरह व्यवहार करने की उम्मीद है। काली मिट्टी की इस पिच पर आमतौर पर कुछ घास होती है, जो शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को हल्की स्विंग प्रदान कर सकती है। हालांकि, जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ती है, बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होने की संभावना है, जिससे हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद बढ़ सकती है।

GT vs CSK Head 2 Head In Hindi

गुजरात टाइटंस (जीटी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच आईपीएल में अब तक कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें जीटी ने 4 बार जीत हासिल की है, जबकि सीएसके 3 बार विजयी रही है। दोनों टीमों के बीच कोई भी मैच बेनतीजा नहीं रहा। यह हेड-टू-हेड रिकॉर्ड जीटी के हल्के दबदबे को दर्शाता है, लेकिन सीएसके की अनुभवी टीम के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाला यह मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।