GT IPL Team 2025 Retained and Released Players List, Full Squad in Hindi (आईपीएल टीम 2025, Gujarat Titans रेटाइनेड प्लेयर्स , फुल स्क्वाडलिस्ट): गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल की दो नई फ्रैंचाइजी में शामिल है। बीते ऑक्शन में उन्होंने खिलाड़ियों को ड्राफ्ट किया था। यह पहला मौका है जब उनके पास खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका था।

गुजरात टाइटंस ने 6 टीमों से खेल चुके खिलाड़ी को बनाया बैटिंग कोच, बनाए हैं इशान और मैक्सवेल से ज्यादा रन

राशिद खान को दिए सबसे ज्यादा पैसे

गुजरात ने अपने कप्तान शुभमन गिल को 16.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया। हार्दिक पंड्या के जाने के बाद शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया था। अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। टीम ने उनको सबसे ज्यादा 18 करोड़ रुपए देकर अपने साथ जोड़ा। वहीं साई सुदर्शन को 8.5 और राहुल तेवतिया शाहरुख खान को चार-चार करोड़ रुपए में रिटेन किया।

MI IPL Team 2025 Retained Players List: मुंबई ने 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन, रोहित को मिली हार्दिक से कम रकम

गुजरात टाइटंस ने 2022 के ऑक्शन के समय भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को ड्राफ्ट के तौर पर टीम में शामिल किया था। हार्दिक पंड्या बीते सीजन से पहले ही मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए थे।

रिटेन किए गए खिलाड़ी

राशिद खान: 18 करोड़ रुपए
शुभमन गिल: 16.5 करोड़ रुपए
साई सुदर्शन: 8.5 करोड़ रुपए
राहुल तेवतिया: 4 करोड़ रुपए
शाहरुख खान: 4 करोड़ रुपए

रिलीज किए गए खिलाड़ी

विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, मोहित शर्मा, शरथ बीआर, दर्शन नालकंडे, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मानव सुथार, केन विलियमसन, जयंत यादव, रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर, संदीप वारियर, जोशुआ लिटिल, कार्तिक त्यागी, अजमतुल्लाह उमरजई, सुशांत मिश्रा

टीमगुजरात टाइटंस
रिटेन किए गए खिलाड़ी5 (पांच)
रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नामराशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान
खर्च की गई रकम51 करोड़ रुपए
पर्स में बची हुई रकम69 करोड़ रुपए