ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल मौजूदा एशेज को लेकर हेडन ने एक बहुत बड़ा दावा और वादा कर दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर जो रूट ऑस्ट्रेलिया में इस एशेज में शतक नहीं लगा पाए तो वह एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) पर न्यूड होकर दौड़ लगाएंगे। लेकिन रूट ने हेडन की इज्जत को बचा लिया और ब्रिसबेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन शतक जड़ा।

जो रूट का यह एशेज में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पहला शतक था। यह शतक इसलिए भी खास था क्योंकि यह उनके टेस्ट करियर का 40वां शतक था। वहीं इस शतक से रूट ने मैथ्यू हेडन की इज्जत को भी बचा लिया। इसी मामले पर मैथ्यू हेडन की बेटी ने मजाकिया अंदाज में इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की और लिखा,”रूट थैंक्यू, आपने हम सब की आंखों को बचा लिया।”

Joe Root vs Sachin Tendulkar: वनडे में कोहली ने तोड़ा, अब टेस्ट में रूट तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड?

अब अगर इस तरह से कहें कि मैथ्यू हेडन को भरोसा था कि दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ऑस्ट्रेलिया में अपने टेस्ट शतक के इंतजार को खत्म करेंगे। वैसा ही हुआ और पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले की पहली पारी में ही रूट ने इस सूखे को खत्म कर दिया। रूट के करियर का यह 40वां शतक था और वह दुनिया के चौथे ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने टेस्ट में 40 शतकों का आंकड़ा छुआ।

Grace Hayden, Grace Hayden Instagram Story

सचिन, कैलिस और पोंटिंग के क्लब में रूट

जो रूट जहां दुनिया में दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं वह अब चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक और चौथे 40 या उससे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। इस लिस्ट में 51 शतक के साथ सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं। वहीं जैक्स कैलिस के नाम 45 और रिकी पोंटिंग के नाम 41 टेस्ट शतक दर्ज हैं। जो रूट के निशाने पर अब तीनों दिग्गजों के रिकॉर्ड हैं।