ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सेवल सालों से आईपीएल में खेल रहे हैं। फ्रैंचाइजियों ने उनपर करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। मैक्सवेल भी इस लीग को काफी अहमियत देते हैं। उनका कहना है कि उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट आईपीएल ही होगा। इसके साथ ही इस खिलाड़ी ने डेविड वॉर्नर और मिचेल जॉनसन के विवाद पर भी अपनी राय रखी।
मैक्सवेल आखिरी समय तक खेलना चाहते हैं आईपीएल
मैक्सवेल ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, ‘आईपीएल मेरे करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा क्योंकि मैं जब तक चलने की स्थिति में हूं तब तक आईपीएल खेलूंगा। यह लीग मेरे करियर में काफी अहम रही है। मैं यहां जिन लोगों से मिला, जिन कोचेज के साथ काम किया, जिन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेला उससे मुझे बहुत फायदा मिला।’
आईपीएल से मैक्सवेल ने बहुत कुछ सीखा
इस स्टार ऑलराउंडर ने आगे कहा, ‘आप एबी डिविलियर्स और विराट कोहली के साथ दो महीने तक रहते हैं। उनसे बात करते हैं। यह किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी सीख है। मुझे उम्मीद है कि कई और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में जाएंगे और उन्हें वहां की कंडीशंस में खेलना का फायदा मिलेगा।’
डेविड वॉर्नर को बताया चैंपियन
इसी मौके पर मैक्सवेल से डेविड वॉर्नर और मिचेल जॉनसन के बीच जारी विवाद को लेकर भी सवाल किया गया। मैक्सवेल ने कहा, ‘मैं इस बारे में बोलकर अपना नाम हेडलाइन में नहीं लाना चाहता लेकिन डेविड वॉर्नर हमेशा से ही एक चैंपियन रहे हैं। उन्होंने लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेला है और सेलेक्टर्स जानते हैं कि उन्होंने वॉर्नर को क्यों चुना है। मैं उसे पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलते देखने के लिए काफी उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है इस समर में वह बहुत सारे रन बनाएंगे।’