रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की बेटी समायरा के साथ पेंटिंग करते दिख रहे थे।
वहीं, ऋषभ पंत ने भी अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वह गोद में समायरा को लिए हुए हैं और बनाई हुई पेंटिंग को दिखा रहे हैं। दूसरी तस्वीर में वह और समायरा शर्मा (Samaira Sharma) बहुत गौर से पेंटिंग को देख रहे हैं।
ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘कैप्शन की जरुरत है।’ इस पर रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने लिखा, ‘किसी कैप्शन की जरुरत नहीं है।’ इसके बाद ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड इशा नेगी ने भी इसमें से एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया।
तस्वीर के कैप्शन में इशा नेगी (Isha Negi) ने लिखा, ‘इंटरनेशनल बेबी सिटर (बच्चों की देखभाल करने वाला) ऋषभ पंत मैदान पर चौके-छक्के बरसाने के बाद अपने काम पर लौट आए हैं।’ इशा ने कैप्शन के अंत में रेड हार्ट वाली इमोजी भी पोस्ट की है।
बता दें, साल 2019 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ऋषभ पंत के साथ बेबी सिटर का नाम जुड़ा था। तब ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के तत्कालीन कप्तान टिम पेन और ऋषभ पंत के बीच नोंक-झोंक देखने को मिली थी।
दोनों ने विकेटकीपिंग करते हुए एक दूसरे की टांग खिंचाई की थी। दोनों की बातचीत स्टंप माइक में सुनी गई थी। मेलबर्न में सीरीज के तीसरे टेस्ट में पंत जब पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो पेन ने उन्हें बेबी सिटर कहकर चिढ़ाया था।
पेन ने कहा था, ‘मैं एक बात बताऊं, एमएस धोनी वनडे टीम में लौट आए हैं। ऐसे में हम पंत को हरिकेंस टीम की ओर से खिला सकते हैं। हमें एक बैट्समैन चाहिए। इससे तुम्हारी ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां भी बढ़ जाएंगी।’
पेन ने कहा था, ‘होबार्ट, एक खूबसूरत शहर है। वहां वॉटरफ्रंट में तुम्हें एक अच्छा अपार्टमेंट दिला देंगे। बेबी सिटर मेरे यहां डिनर के लिए आना। उसके बाद मैं अपनी पत्नी बोनी मैग्स को मूवी के लिए ले जाऊंगा और तुम मेरे बच्चों का ख्याल रखना।’
हालांकि, ऋषभ पंत ने भी टिम पेन को करारा जवाब दिया था। पेन चौथी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे थो तो पंत ने उन्हें टेम्परेरी (अस्थायी) कप्तान कहा था। पंत ने कहा था, ‘आज स्पेशल गेस्ट आया है।’
पंत ने आगे कहा था, ‘क्या इसके पहले आपने कभी टेम्परेरी (Temporary) कप्तान के बारे में सुना है? लड़कों, तुम्हें इन्हें आउट करने के लिए सोचने की जरूरत नहीं है। इन्हें बात करना पसंद है, यह यही कर सकते हैं, सिर्फ बात-बकवास।’