वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग भी उन्हें के नक्शे-कदम पर चल रहे हैं और उनका सपना भी भारत का प्रतिनिधित्व करना है। आर्यवीर इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में खेल रहे हैं और अब दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से एक वीडियो जारी की गई है जिसमें वीरेंद्र सहवाग के बटे आर्यवीर सहवाग ने अपने पिता के खेल और उनके जुड़ी कुछ यादों का खुलासा किया।

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जारी वीडियो में आर्यवीर सहवाग कहते हुए नजर आते हैं कि हाय, मैं आर्यवीर सहवाग हूं और मैं सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए दिल्ली प्रीमियर लीग के इस सीजन में खेल रहा है और इस लीग में ये मेरा दूसरा साल है। मैं दाहिने हाथ का ओपनर बल्लेबाज हूं और बचपन से आदत थी कि प्लास्टिक के बैट और बॉल से हम दोनों भाई खेलते थे। हमने अपने पिता को देखकर क्रिकेट खेलना सीखा।

मेरे डैडी महान खिलाड़ी हैं- आर्यवीर सहवाग

आर्यवीर सहवाग ने आगे कहा कि मैं जैसे-जैसे क्रिकेट खेलता जा रहा हूं, 2 साल 3 साल और अब मुझे समझ में आ रहा है कि मेरे पिता किस तरह से क्रिकेटर थे। मेरे डैड बोलते रहते हैं कि ‘घर की मुर्गी दाल बराबर समझता है हमें’ तो ऐसा नहीं है। हम जैसे-जैसे खेलते जा रहे हैं तो डैड के बारे में समझ में आ रहा है कि वो कितने महान खिलाड़ी थे और मैं सच में उन्हें आइडियल मानता हूं। उन्हें खेलते देखता हूं तो लगता है कि जो उन्होंने किया है वो करना कतई आसान नहीं है।

आर्यवीर ने आगे कहा कि हमें पापा से भी काफी प्रेरणा मिलती है। आर्यवीर ने आगे कहा कि दिल्ली के अरुण जेटली में जितने भी मैच होते थे हम ज्यादातर वही मैच देखने जाते थे। खास तौर पर जब पापा दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेलते थे और हम उस समय काफी यंग थे। मेरी पहली याद ये है कि दिल्ली में पापा मैच खेल रहे थे और वो हमारे स्टेडियम में पहुंचने से पहले ही आउट हो गए थे। मेरे पापा की पहली आईपीएल मैच की मेरी यही पहली याद है।