टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 49 दिन पहले 20 दिसंबर को ही हो गया। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने बड़ा फैसला लेते हुए 15 सदस्यीय टीम में खराब प्रदर्शन से जूझ रहे शुभमन गिल को नहीं चुना। इसके अलावा जितेश शर्मा को भी स्क्वाड से बाहर कर दिया गया। रिंकू सिंह और इशान किशन की टीम में वापसी हुई। भारतीय टीम की प्लेइंग 11 की बात करें तो एक-दो पोजिशन को लेकर बहस है।
सबसे बड़ी बहस यह है कि भारतीय टीम प्रबंधन प्लेइंग 11 में कितने बल्लेबाज चाहता है। अगर वह नंबर 8 तक बल्लेबाजी चाहता है तो केवल 3 विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरेगा। इसकी संभावन प्रबल है। तमाम बहस के बीच गूगल Gemini ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम की काफी दिलचस्प प्लेइंग 11 चुनी। इसमें शिवम दुबे को जगह नहीं दी। रिंकू सिंह को बतौर फिनिशर मौका दिया। इसके अलावा कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर में से एक को चुनने का विकल्प रखा।
Gemini ने खिलाड़ियों की भूमिका भी बताई
Gemini ने यह भी बताया कि उसने प्लेइंग 11 किस आधार पर चुनी। उसने बताया कि मौजूदा फॉर्म (खासकर 2025 में अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती के शानदार प्रदर्शन) और स्क्वाड बैलेंस का एनालिसिस करके सबसे मजबूत प्लेइंग 11 चुनी है। Gemini ने खिलाड़ियों की भूमिका भी बताई।
स्पिन किंग होगा
Gemini ने ओपनिंग जोड़ी को लेकर कहा कि शुभमन गिल के बाहर होने के बाद अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन ओपनिंग करते दिख सकते हैं। इशान किशन बैकअप के ऑप्शन होंगे। उसने यह भी बताया कि भारत और श्रीलंका में मैच होने के कारण स्पिन किंग होगा। ऐसे में वरुण चक्रवर्ती स्पिन गेंदबाजी की अगुआई करेंगे। अक्षर पटेल उनका साथ देंगे।
सूर्यकुमार यादव के खराब फॉर्म पर सवाल
Gemini ने सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर सवाल उठने की बात कही, लेकिन उनकी कप्तानी की तारीफ की है। उसने कहा कि सूर्यकुमार यादव को 2025 में अपनी बैटिंग फॉर्म को लेकर सवालों का सामना करना पड़ा है, लेकिन उनकी कप्तानी शानदार रही है। उन्होंने भारत को कई सीरीज जीत और एशिया कप का खिताब दिलाया है। हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह की उपलब्धता भारत को दुनिया की सबसे खतरनाक डेथ-ओवर्स बैटिंग यूनिट में से एक बनाती है।
Gemini की टी20 वर्ल्ड कर के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11
- अभिषेक शर्मा- बाएं हाथ के ओपनर (2025 के टॉप रन-स्कोरर)।
- संजू सैमसन- ओपनर / विकेटकीपर।
- तिलक वर्मा- मिडिल-ऑर्डर बैटर (एंकर/आक्रामक रुख अपनाने वाला बल्लेबाज)।
- सूर्यकुमार यादव- मिडिल-ऑर्डर बैटर (कप्तान)।
- हार्दिक पांड्या- तेज गेंदबाज ऑलराउंडर।
- रिंकू सिंह- फिनिशर।
- अक्षर पटेल- स्पिन ऑलराउंडर (उप-कप्तान)।
- वाशिंगटन सुंदर / कुलदीप यादव- ऑफ-स्पिनर / रिस्ट-स्पिनर।
- वरुण चक्रवर्ती- मिस्ट्री स्पिनर (वर्ल्ड नंबर 1 T20 गेंदबाज)।
- जसप्रीत बुमराह- स्ट्राइक गेंदबाज।
- अर्शदीप सिंह- बाएं हाथ के तेज गेंदबाज।
भारत का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे,वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
