भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने अपने 23 साल के इंटरनेशनल करियर पर 24 दिसंबर 2021 को विराम लगा दिया। उनके रिटायरमेंट के बाद कई क्रिकेटर्स ने पोस्ट किए। लेकिन सबसे ज्यादा वायरल हुआ भज्जी से थप्पड़ खाने वाले श्रीसंत का ट्वीट। वहीं उनकी पत्नी गीता बसरा ने भी प्यारे अंदाज में टर्बनेटर का रिटायरमेंट सेलिब्रेट किया।
आपको बता दें हरभजन सिंह ने शुक्रवार 24 दिसंबर 2021 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने वीडियो जारी कर दुनिया को अपने इस फैसले से अवगत कराया। उनकी इस घोषणा के बाद पूरे क्रिकेट जगत से उनके लिए संदेश आने लगे। श्रीसंत ने भी भज्जी के लिए पोस्ट किया।
श्रीसंत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भज्जी के साथ कई तस्वीरें शेयर की और लिखा कि,’आप सिर्फ भारत नहीं बल्कि पूरी दुनिया के महान क्रिकेटर्स में से एक हैं। आपके साथ खेलना मेरे लिए बड़े गौरव की बात रही। स्पेल से पहले आपका गले लगाना मेरे लिए हमेशा लकी रहा। मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं आपको जाना और आपके साथ खेला।’
गौरतलब है कि अप्रैल 2008 में हरभजन और श्रीसंत उस समय चर्चा में आए थे, जब मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के मैच के बाद भज्जी ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। श्रीसंत इसके बाद मैदान पर ही फूट फूटकर रोने लगे थे। इस विवाद ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थीं।
गीता बसरा ने किया सेलिब्रेट
हरभजन सिंह के रिटायरमेंट को उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं गीता बसरा ने भी अच्छे से सेलिब्रेट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे भज्जी के गालों पर किस कर रही हैं। साथ ही दोनों के हाथों में किसी ड्रिंक से भरा ग्लास भी है।
गीता ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि,’आपको सेलिब्रेट करते हुए।’ वहीं उनके इस पोस्ट पर भारत के पूर्व क्रिकेटर रहे सुरेश रैना ने भी हार्ट इमोजी पोस्ट करते हुए कमेंट किया। इसके अलावा ज्यादातर लोगों ने गीता और हरभजन के इस रोमांटिक फोटो को काफी पसंद किया।