टीम इंडिया से लंबे समये से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अब दिल्ली की रणजी टीम की कप्तानी से खुद को अलग करने का फैसला कर लिया है। उन्होंने इस बाबत सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए टीम प्रबंधन से यह भी कहा कि वो चाहतें हैं कि टीम की कप्तानी किसी युवा खिलाड़ी को मिले। वहीं इस बात की पुष्टि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने भी कर दी है। बता दें कि दिल्ली की टीम अपना पहला मुकाबला 12 नवंबर को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेलेगी। गंभीर ने अपने इस पोस्ट में साफ बताया कि उनका यह फैसला युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका देने के लिहाज से लिया गया है।

इस सत्र की शुरुआत में ही गंभीर को इस टीम की कमान सौंपी गई थी। वहीं उनकी कप्तानी में हाल ही में हुए विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली ने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी जिसमें गौतम गंभीर ने भी शानदार बल्लेबाजी की थी। वहीं अब उनके इस फैसले के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि टीम की कमान 24 वर्षीय नितीश राणा को मिल सकती है। वहीं ध्रुव इस टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे।

हालांकि 37 वर्षीय गंभीर का यह फैसला इस तरफ भी इशारा करता है कि अब वो ज्यादा मुकाबलों के लिए टीम में शामिल नहीं रहेंगे। ऐसे में बिना धवन और पंत के गंभीर के अनुभव की टीम को खासा जरूरत थी लेकिन गंभीर के इस फैसले से दिल्ली टीम को थोड़ी निराशा जरूर हुई होगी। हालांकि गंभीर ने स्पष्ट किया है कि वो टीम की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। बता दें कि इससे पहले भी गौतम गंभीर ने आईपीएल के बीच मुकाबले में ही कप्तानी पद से दिल्ली की टीम से खुद को अलग कर लिया था और श्रेयस अय्यर ने इसकी कमान संभाली थी।