आगामी विश्वकप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया इन दिनों कई सारे प्रयोग कर रही है। नए खिलाड़ियों को जहां मौका दिया जा रहा है तो वहीं कमियों को सुधारने की तरफ भी टीम और मैनेजमेंट खासा फोकस कर रहे हैं जिससे कि वर्ल्ड कप की तैयारियों में कोई कमी न रह जाए। एक तरफ तो ये प्रयोग चल ही रहा है कि आखिर किसे टीम में जगह मिलेगी तो वहीं दूसरी तरफ वर्ल्ड कप (2011) विजेता टीम के हीरो रहे गौतम गंभीर ने पहले ही एलान कर दिया है कि आखिर किन खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जाना चाहिए। 30 मई से शुरू हो रहे इस महामुकाबले के लिए गंभीर ने कुल 15 खिलाड़ियों पर मुहर लगाई है जो उनके हिसाब से वर्ल्डकप के लिए परफेक्ट हैं।
गंभीर की इस टीम की अगर बात करें तो उन्होंने विकेटकीपिंग के लिहाज से धोनी और कार्तिक दोनों को ही टीम में मौका दिया है लेकिन पंत पर गंभीर ने भरोसा नहीं जताया है। वहीं गेंदबाजों की फेहरिस्त की बात करें तो गंभीर ने अश्विन को टीम में मौका दिया है बजाय कि जडेजा के, वहीं बल्लेबाजी के क्रम में उन्होंने केएल राहुल और केदार जाधव पर भरोसा जताया है।
कुछ ऐसी है गंभीर की आगामी वर्ल्ड कप टीमः रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, एमएस धोनी, अंबाती रायडू, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रवीचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव।