गौतम गंभीर बतौर हेड कोच? यह मुद्दा इन दिनों हर जगह चर्चा का मुख्य बिंदु बना हुआ है। अब सवाल आता है कि गौतम गंभीर बतौर हेड कोच भारत के लिए कितने असरदार रहे हैं? इसका जवाब उनके आंकड़े देंगे जो हम आपको इस रिपोर्ट कार्ड में दिखाएंगे। वैसे तो गंभीर की कोचिंग में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीती, एशिया कप जीता, इंग्लैंड में जाकर कठिन टेस्ट सीरीज को ड्रॉ करवाया। लेकिन घरेलू सरजमीं पर जो उनके आंकड़े सामने आए वो भारत के सबसे विवादित कोच रहे ग्रेग चैपल से भी बुरे हैं।
गौतम गंभीर जबसे हेड कोच बने हैं भारत को घरेलू सरजमीं पर टेस्ट में दो बड़ी सीरीज हारनी पड़ी हैं। पिछले साल न्यूजीलैंड भारत को भारत में ही आकर 3-0 से हरा गई। अब साउथ अफ्रीका ने भी 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। इसके बाद निश्चित ही सवाल उठना लाजिमी हैं। कोच गंभीर की कुछ गलतियां भी हमने बताई थीं। लेकिन अब नजर डालते हैं आंकड़ों पर कि उनका बतौर भारतीय हेड कोच रिपोर्ट कार्ड क्या कहता है।
गंभीर के कोच बनने के बाद टीम इंडिया का सभी सीरीज/टूर्नामेंट में प्रदर्शन
- जिम्बाब्वे के विरुद्ध टी20 सीरीज 4-1 से जीती
- श्रीलंका में टी20 सीरीज 3-0 से जीती
- श्रीलंका में वनडे सीरीज 0-2 से हारी
- बांग्लादेश के विरुद्ध दो टेस्ट की सीरीज 2-0 से जीती (घर में)
- बांग्लादेश के विरुद्ध तीन टी20 की सीरीज 3-0 से जीती (घर में)
- न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीन टेस्ट की सीरीज 0-3 से हारी (घर में)
- दक्षिण अफ्रीका में चार टी20 की सीरीज 3-1 से जीती
- आस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 1- 3 से हारी
- इंग्लैंड से पांच टी20 की सीरीज 4-1 से जीती (घर में)
- इंग्लैंड से तीन वनडे की सीरीज 3-0 से जीती (घर में)
- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीती
- इंग्लैंड में चार टेस्ट की सीरीज 2-2 से ड्रा
- एशिया कप 2025 जीता
- वेस्टइंडीज के विरुद्ध दो टेस्ट की सीरीज 2-0 से जीती (घर में)
- ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे की सीरीज 1-2 से हारी
- ऑस्ट्रेलिया में पांच टी20 की सीरीज में 2-1 से जीती
- दक्षिण अफ्रीका से दो टेस्ट मैचों की सीरीज 0-2 से हारे (घर में)
टेस्ट क्रिकेट में गिरा भारत का ग्राफ
यह तो सभी सीरीज या टूर्नामेंट का रिकॉर्ड हो गया जो भारत ने गौतम गंभीर की कोचिंग में खेली हैं। मगर क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का ग्राफ गौतम गंभीर की कोचिंग में गिरा है यह साफ नजर आ रहा है। बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से सीरीज जीतने के अलावा आप सेना देशों को हरा नहीं पाए हैं। फिर घर पर लगातार मिलने वाली हार भी चिंता का विषय बनी हुई हैं।
किस कोच के नेतृत्व में कैसा रहा घर पर टेस्ट रिकॉर्ड?
भारतीय टीम के लिए साल 2000 के बाद से अब तक कुल 8 हेड कोच ने नेतृत्व किया है। इसमें से गौतम गंभीर का घर पर टेस्ट रिकॉर्ड सबसे बुरा रहा है। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने अभी तक घर पर 9 में से पांच टेस्ट मैच गंवा दिए हैं। जिन चार मैचों में जीत मिली है उसमें दो बांग्लादेश और दो वेस्टइंडीज के खिलाफ थे। उनका भारत में टेस्ट हार का प्रतिशत 52.6 है। जबकि इस मामले में गंभीर ग्रेग चैपल से भी पीछे हैं। चैपल की कोचिंग में भारत ने घर पर 22.2 प्रतिशत टेस्ट मैच हारे थे।
टेस्ट में गंभीर को हटाने की मांग
गौतम गंभीर के इस आंकड़े की वजह से लगातार सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट फैंस उन्हें हटाने की मांग करने लगे हैं। वहीं कई क्रिकेट पंडितों का मानना है कि गंभीर को टेस्ट में रिप्लेस किया जाना चाहिए। निश्चित ही व्हाइट बॉल में गंभीर का बतौर कोच रिकॉर्ड अच्छा रहा है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह बतौर कोच अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। गुवाहाटी में भारतीय टीम की हार के बाद स्टेडियम में भी फैंस गंभीर से नाराज दिखे थे और हाय-हाय की नारेबाजी भी कर रहे थे।
