Gautam Gambhir on Prithvi Shaw: ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया (Team India) में उनका चयन नहीं हो रहा है। अब टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा है कि 23 साल के इस युवा क्रिकेट को सही ट्रैक पर लाने में कोच और सलेक्टर्स को मदद करनी चाहिए। वह केवल टीम चुनने या थ्रोडाउन करने के लिए नहीं हैं।
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कोच और चयनकर्ताओं से पृथ्वी शॉ (Prithvi Shah) जैसे युवाओं को सही रास्ते पर लाने की कोशिश करने की बात कही। उन्होंने कहा, ” कोच किसलिए हैं? चयनकर्ता किसलिए हैं? वह सिर्फ टीम का चयन और थ्रोडाउन करने के लिए नहीं हैं। चयनकर्ताओं, कोच और प्रबंधन को पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों को सही ट्रैक पर लाने की कोशिश करनी चाहिए।”
मैनेजमेंट को पथ्वी शॉ से बातचीत करनी चाहिए (Management should talk with Prithvi Shaw)
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आगे कहा कि मैनेजमेंट को पथ्वी शॉ से बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ” मैनेजमेंट का काम केवल खिलाड़ियों को मैच के लिए तैयार करना और नहीं है। चाहे वह राहुल द्रविड़ हों या नेशनल सलेक्शन चेयरमैन, उन्हें उनके साथ बात करनी चाहिए और उन्हें चीजें स्पष्ट करनी चाहिए और शायद उन्हें टीम के आसपास रखनी चाहिए।”
कम से कम एक पृथ्वी शॉ को एक मौका मिले (Prithvi Shaw should get at least one chance)
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि जो खिलाड़ी सही नक्शे कमद पर नहीं चल रहे उन्हें ग्रुप के आसपास रखना चाहिए। उन्होंने कहा, ” जो खिलाड़ी सही रास्ते पर नहीं हैं उन्हें हमेशा ग्रुप के आसपास रहना चाहिए ताकि उन पर बेहतर निगरानी रखी जा सके। यदि आप देश के लिए खेलने के लिए समर्पित हैं और जुनून रखते हैं, तो आपको हर मानक पर खरा उतरना होगा। चाहे वह फिटनेस हो या अनुशासन। ट्रेनर्स को पृथ्वी शॉ को ऐसा करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। आपको एक युवा खिलाड़ी को कम से कम एक दो मौका देना चाहिए। अगर वह तब भी ऐसा नहीं करते, तो शायद उनमें देश के लिए खेलने का जुनून नहीं है।”