आईपीएल 2023 में आरसीबी और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच लीग मैच के दौरान और मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच काफी कहा-सुनी हुई थी और फिर इस फाइट के बीच गौतम गंभीर भी कूद पड़े थे और फिर उनका कोहली के साथ भी जमकर तकरार हुआ था। इस वाकये ने काफी सुर्खियां बटोरी थी और इस मामले पर अब गौतम गंभीर ने अपना मुंह खोला है।

खिलाड़ी को डिफेंड करने का पूरा अधिकार

लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर रह चुके गौतम गंभीर ने कोहली और नवीन उल हक विवाद के बारे में बात करते हुए कहा कि यह उनका काम था कि वह अपने खिलाड़ी को डिफेंड करे और मैं किसी भी भी इस बात का अधिकार नहीं दूंगा कि कोई उनके खिलाड़ी के साथ बुरा बर्ताव करे। एक मेंटर होने के नाते यह उनका दायित्व है कि वह अपने खिलाड़ी को प्रोटेक्ट करें और हर बुरी चीज से बचाएं।

गंभीर ने एएनआई पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि एक मेंटर होने के नाते मेरा सोचना थोड़ा अलग है और वह यह कि कोई भी मेरे खिलाड़ी के साथ बुरा व्यवहार करे तो मैं यह नहीं देख सकता। अगर मैदान पर मैच के दौरान कुछ हो रहा है तो वहां पर मैं कुछ नहीं कर सकता और ना ही कुछ कह सकता हूं, लेकिन मैच खत्म होने के बाद अगर कोई मेरे खिलाड़ी के साथ सामान्य व्यव्हार नहीं करता है तो मेरे पास उस खिलाड़ी को डिफेंड करने का पूरा अधिकार है।

गंभीर ने उस वाकये पर अपनी राय दे दी है, लेकिन इससे पहले विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत-अफगानिस्तान मैच के दौरान सबकुछ ठीक हो गया था और दोनों ने पैचअप कर लिया था। वहीं गंभीर की बात करें तो वह आईपीएल 2023 में लखनऊ टीम के मेंटर थे, लेकिन अब वह एक बार फिर से केकेआर के साथ जुड़ गए हैं और इस टीम के मेंटर बन गए हैं। गंभीर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को 2012 और 2014 में आईपीएल चैंपियन बनाया था।