आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर एक क्रिकेटर के अलावा पॉलिटिशयन भी हैं। लोकसभा सांसद गौतम गंभीर अपने संसदीय क्षेत्र में अपने कामकाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। लोगों की मदद करना गंभीर के नेचर में आता है और इसी का एक उदाहरण उन्होंने लोगों के सामने पेश किया है। दरअसल, गंभीर ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल शर्मा की बीमार सास के लिए बेस्ट ट्रीटमेंट मुहैया कराया।
राहुल ने मांगी थी गंभीर से मदद
पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल शर्मा ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर गौतम गंभीर का आभार जताया। इस पोस्ट में राहुल शर्मा ने अपनी सास की फोटो भी शेयर की। बता दें कि राहुल शर्मा की सास ब्रेन हैमरिज से पीड़ित थीं और उन्होंने गंभीर से बेहतर इलाज के लिए सहायता मांगी थी और गंभीर ने राहुल की मदद की। गंभीर ने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उनकी सास को भर्ती करवाया और बेस्ट न्यूरोलॉजिस्ट मुहैया कराया।
राहुल ने जताया गंभीर का आभार
दिल्ली के बेस्ट अस्पताल में बेस्ट ट्रीटमेंट मिलने के बाद राहुल शर्मा ने गौतम गंभीर का आभार जताते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि पिछला महीना बहुत ही मुश्किल था। मेरी सास को ब्रेन हैमरेज हुआ था और उनकी हालत काफी सीरियस थी। गौतम गंभीर पाजी (उनके पीए गौरव अरोड़ा) को धन्यवाद। उन्होंने इस कठिन समय में मेरी सहायता की और उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अस्पताल के साथ-साथ बेस्ट न्यूरोलॉजिस्ट मुहैया कराया। उनकी सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है और अब वह बिल्कुल ठीक हैं। गंगाराम अस्पताल के स्टाफ का भी धन्यवाद। डॉक्टर मनीष चुग के लिए विशेष धन्यवाद।
राहुल शर्मा ने भारत के लिए खेले हैं 4 वनडे
आपको बता दें कि राहुल शर्मा ने भारत के लिए चार वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 2011 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले राहुल शर्मा ने 4 वनडे मैचों में 6 विकेट लिए हैं तो वहीं 2 टी20 मैचों में उनके 3 विकेट हैं। राहुल ने अपना वनडे डेब्यू 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था वहीं टी20 डेब्यू उनका 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था।
Gautam Gambhir FAQ’s
गौतम गंभीर का जन्म नई दिल्ली में 14 अक्टूबर 1981 को हुआ था।
गौतम गंभीर की पत्नी का नाम नताशा जैन है। गौतम ने 2011 में नताशा से शादी की थी।
गौतम गंभीर वर्तमान में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर हैं। गौतम गंभीर ने 2008 में दिल्ली डेयरविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। साल 2011 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े। उनकी कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल ट्रॉफी जीती।