क्रिकेट के महामुकाबले आईपीएल को लेकर तैयारियों का दौर तेज हो गया है। किस खिलाड़ी को रिटेन करना है और किस खिलाड़ी को नए सिरे से टीम में जोड़ना है इसकी तैयारियां अब तेज हो गई हैं। ऐसे में खबरों की मानें तो आगामी आईपीएल सत्र में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम अपने एक स्टार खिलाड़ी को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है। दिल्ली के सबसे अनुभवी खिलाड़ी गौतम गंभीर जिन्होंने पिछले सीजन बीच मुकाबले में ही कप्तानी की जिम्मेदारी से खुद को मुक्त किया था, उन्हें इस बार के सीजन में फ्रेंचाइजी रिलीज कर सकती है। मुंबई मिरर की खबरों की मानें तो इस टीम के मालिक गंभीर को रिलीज करने का मन बना रहे हैं। बता दें कि पिछले सीजन गंभीर को दिल्ली की टीम में 2.80 करोड़ की कीमत के साथ टीम में जोड़ा गया था।
भारत के सलामी बल्लेबाज रहे गौतम गभीर ने अपनी कप्तानी में दो बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमाया है। वहीं केकेआर के साथ खेलते हुए इस खिलाड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन भी किया था। हालांकि जब उनके पास दिल्ली की टीम की कमान आई तो डीडी की टीम पिछले सीजन कुछ खास कमाल नहीं कर सकी और थी और शुरुआती 6 में से 5 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। इसके चलते गंभीर ने कप्तानी छोड़ दी थी और युवा श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया था। इसके बाद गंभीर को किसी भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिल सका था। श्रेयस अय्यर ने इसके बाद बताया था कि गंभीर ने कप्तानी छोड़ने का फैसला खुद ही किया था। उनपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं था।
इस खबर में ये भी चर्चा है कि क्रिस मोरिस और जेसन रॉय को भी ये टीम अपने से अलग रख सकती है जिसे पिछली सीजन 9 और 11 करोड़ के दाम में टीम में शामिल किया गया था। वहीं , मार्क वुड को चेन्नई की टीम ने मिचेल स्टार्क को केकेआर ने पहले ही अपनी टीम से छुट्टी दे दी है। गौतम गभीर इन दिनों दिल्ली की टीम से रणजी ट्रॉफी में मुकाबले खेल रहे हैं और कुछ दिन पहले ही उन्होंने इस टीम की कप्तानी से भी खुद को अलग कर लिया था। हालांकि उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई थी।