टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पहले पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत की इस हार से कहीं नाराजगी है तो कहीं निराशा। इसी को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी अपनी राय रखी है। उन्होंने विराट कोहली को मानसिक तौर पर कमजोर बताया है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि,’ऐसा नहीं है कि कोहली अब दबाव में प्रदर्शन नहीं कर पाते पर हां वह जरूरी मैच में प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। वे नॉकआउट जैसे बड़े मैचों में रन नहीं बना पा रहे हैं। जिसका कारण ये है कि शायद अब वे मानसिक तौर पर उतना मजबूत नहीं हैं।’
इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा को ओपनिंग पर नहीं उतारने पर कहा कि,’रोहित शर्मा को ओपनिंग करने के लिए ना भेजने का फैसला गलत था। जब रोहित जैसा अनुभवी बल्लेबाज आपको शुरुआती 6 ओवर में तेज शुरुआत नहीं दे पा रहे तो इशान के लिए तो यह बहुत मुश्किल था जो पहली बार वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं।’
बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने आगे ये भी कहा कि,’डॉट गेंद खेलने के कारण बल्लेबाजों पर दबाव बन गया था। अगर वह सिंगल लेते रहते और स्ट्राइक रोटेट करते तो उनपर बड़ा शॉट खेलने का दबाव नहीं आता। ना ही वे इस तरह खराब शॉट खेलकर आउट होते।’
गंभीर ने गेंदबाजी पर भी बात करते हुए कहा कि,’वरुण एक शानदार गेंदबाज हैं और न्यूजीलैंड ने उन्हें खेला नहीं है ज्यादा। ऐसे में वह बड़ा खतरा बन सकते थे हालांकि इसके लिए जरूरी थी कि बोर्ड पर रन ज्यादा हों। वे अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नए हैं। बुमराह को छोड़कर किसी ने रिदम में गेंदबाजी नहीं की। शार्दुल ठाकुर भी उस तरह के गेंदबाज नहीं लगे।’
गौरतलब है कि सुपर-12 में लगातार अपने दो मुकाबले हारने के बाद भारत की सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। भारत के ग्रुप में पाकिस्तान लगातार तीन मुकाबले जीतकर टॉप पर है तो दूसरे नंबर पर काबिज अफगानिस्तान भी शानदार खेल दिखा रहा है। न्यूजीलैंड तीसरे और नामीबिया चौथे स्थान पर है। पांचवे स्थान पर भारत और छठे स्थान पर मौजूद स्कॉटलैंड को अभी खाता खोलना है।