एक कहावत है कि दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने इस कहावत को सही करके दिखाया है। दरअसल, गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के ‘दुश्मन’ को बर्थडे विश किया है और उसे अपना दोस्त भी कहा है। गौतम गंभीर ने अफगानिस्तान के क्रिकेटर और आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले नवीन उल हक को जन्मदिन की बधाई दी है।

नवीन उल हक को गंभीर ने किया बर्थडे विश

गौतम गंभीर ने नवीन उल हक को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए जन्मदिन की बधाई दी है। बर्थडे पोस्ट में गंभीर ने कहा है, “जन्मदिन की बधाई नवीन उल हक! आपके जैसे बहुत कम हैं। कभी मत बदलना!” गंभीर का यह पोस्ट चर्चा का विषय इसलिए बन गया है क्योंकि उन्होंने जिस नवीन उल हक को बर्थडे विश किया है उनकी विराट कोहली से आईपीएल के दौरान लड़ाई हो चुकी है और गंभीर ने उस झगड़ी में बीच-बचाव किया था। बाद में गंभीर और कोहली भी आपस में भिड़ गए थे।

आईपीएल में भिड़े थे कोहली और नवीन उल हक

बता दें कि नवीन उल हक और विराट कोहली का यह झगड़ा आईपीएल 2023 के एक मैच के दौरान हुआ था। आरसीबी और लखनऊ के बीच 1 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच तीखी नोंकझोक हुई थी। यह नोंकझोंक मैच खत्म होने के बाद हैंडशेक सेरेमनी के दौरान और बढ़ गई। इसके बाद गौतम गंभीर भी इस लड़ाई में कूद पड़े थे और आखिर में कोहली और गंभीर आमने-सामने आ गए।