टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भारत-पाकिस्तान राइवलरी पर बड़ा बयान दिया है। गंभीर ने कहा है कि अगर पाकिस्तानी टीम भारत को हरा देती है तो यह उलटफेर कहलाता है, लेकिन भारत अगर पाकिस्तान को हराता है तो यह सामान्य है। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला वर्ल्ड कप में खेला गया था, जहां भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया था।

पाकिस्तान टीम अब पहले जैसी नहीं है- गंभीर

India-Pakistan राइवलरी पर गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा है कि वर्तमान में भारत-पाकिस्तान का अलग-अलग स्तर है, दोनों टीमों को अगर देखा जाए तो पता चलता है कि हम तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान से कहीं बेहतर हैं। गंभीर ने कहा कि भारत-पाकिस्तान राइवलरी अब पहले जैसी नहीं रही है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया है असली राइवलरी- गंभीर

गौतम गंभीर ने भारत-पाकिस्तान राइवलरी को लेकर आगे कहा कि क्रिकेट में जब राइवलरी की बात होती है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर टॉप पर है। अगर आप क्रिकेट फैंस से पूछेंगे कि असली राइवलरी क्या है तो हर कोई भारत-ऑस्ट्रेलिया का ही जिक्र करेगा। गंभीर ने एक तरह से भारत-पाकिस्तान राइवलरी को खारिज कर दिया।