भारतीय टीम 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। इस सीरीज के साथ टी20 फॉर्मेट में भारत के नए युग की शुरुआत होगी। भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव के तौर पर टीम को नया कप्तान भी मिल गया है। हार्दिक पंड्या की जगह सूर्य को कप्तान बनाने के फैसले पर काफी सवाल उठे हैं। पूर्व सेलेक्टर श्रीकांत का कहना है कि हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को बिना डरे यह बताना चाहिए कि उन्होंने हार्दिक पंड्या को बतौर कप्तान ड्रॉप किया है।
गंभीर और अगरकर के तर्क से सहमत नहीं श्रीकांत
गौतम गंभीर ने सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हार्दिक पंड्या की फिटनेस के कारण उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है।अगकर ने कहा था कि हार्दिक टीम के लिए काफी अहम है। उनके स्किलसेट जैसे खिलाड़ी बहुत कम हैं लेकिन उनकी फिटनेस एक चुनौती है। हार्दिक पंड्या काफी समय से टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के उप-कप्तान थे। हालांकि श्रीकांत इससे सहमत नहीं है। उन्हें लगता है कि हार्दिक पंड्या की फिटनेस कोई मुद्दा नहीं है।
ड्रेसिंग रूम से मिला फीडबैक
श्रीकांत ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने ड्रेसिंग रूम से मिले फीडबैक के बाद यह फैसला किया है। यह शायद आईपीएल के कारण हुआ। फिटनेस ऐसा मुद्दा है जिससे मैं सहमत नहीं हूं। हार्दिक ने पूरा आईपीएल खेला। उन्होंने गेंदबाजी भी की। वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएं। वर्ल्ड कप में वह उप-कप्तान थे और उन्होंने अच्छा खेला।’
बिना डरे सच बोले गौतम गंभीर
श्रीकांत ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ भी की और उन्होंने गंभीर को निडर होने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘सूर्यकुमार यादव शानदार इंसान हैं। मैं उन्हें पसंद करता हूं। हार्दिक भी ऐसा ही है लेकिन हार्दिक को हटाने के लिए ऐसे कारण देनेकी जरूरत नहीं थी। बेहतर होता कि वह साफ तौर पर कह देते कि हम हार्दिक पंड्या को ड्रॉप कर रहे हैं। हमें आगे बढ़ना है। हम सूर्यकुमार यादव को आगे तक के लिए देख रहे हैं। यह बात उन्हें बिना डर के कहनी चाहिए।’