ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट से जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे की ड्रेसिंग रूम में दी गई स्पीच का वीडियो वायरल है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 23 जनवरी को इस अपने ट्विटर पर जारी किया। इस वीडियो में रहाणे टेस्ट सीरीज के दौरान टीम के हर व्यक्ति के प्रयास की सराहना करते देखे जा सकते हैं। यही नहीं, उन्होंने अपनी स्पीच के दौरान कुलदीप यादव और कार्तिक त्यागी का खासतौर पर उल्लेख किया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में हराने और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखने के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में मुख्य कोच रवि शास्त्री की स्पीच का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। इसमें वह अपने घायल योद्धाओं को उनके साहस, संकल्प और जज्बे के लिए शाबासी दे रहे थे। इस दौरान खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ समेत सभी के चेहरों पर मुस्कान तैर रही थी, सीटियां और तालियां बज रहीं थीं। उस वीडियो को भी बीसीसीआई ने शेयर किया था। अब बीसीसीआई ने ऐतिहासिक जीत के चार दिन बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे की स्पीच का वीडियो शेयर किया है।

वीडियो में रहाणे कह रहे हैं, ‘यह हम सभी के लिए बहुत बड़ा क्षण है। हमारे साथ जो कुछ भी एडिलेड में हुआ (टीम इंडिया दूसरी पारी में 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी, टेस्ट क्रिकेट में भारत का यह न्यूनतम स्कोर है), वह हैरान कर देने वाला था। इसके बाद हमने जिस तरह से मेलबर्न और फिर सीरीज के आगे के मैचों में वापसी की, वह शानदार था। इस जीत के लिए किसी एक-दो नहीं, बल्कि सभी खिलाड़ियों ने प्रयास किया जो कि बेहतरीन था।’

रहाणे ने कुलदीप यादव से कड़ी मेहनत करते रहने का आग्रह किया और कहा कि उनका समय भी आएगा। कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में एक भी टेस्ट टेस्ट खेलने को नहीं मिला था। रहाणे ने कहा, ‘मैं कुलदीप यादव और कार्तिक त्यागी का भी उल्लेख करना चाहता हूं। कुलदीप, मैं जानता हूं कि यह आपके लिए कठिन था। आपने यहां एक भी टेस्ट नहीं खेला, लेकिन आपका रवैया वास्तव में अच्छा था। आपका समय आएगा, बस कड़ी मेहनत करते रहिए। कार्तिक आप असाधारण हैं।’