दिग्गज टेनिस खिलाफ नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। यह दिग्गज खिलाड़ी खिताब से महज दो जीत दूर हैं। क्वार्टर फाइनल में नोवाक जोकोविच ने कारेन खाचानोव को हराया। पुरुष सिंगल्स मैच में रूस के 11वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए 4-6, 7-6, 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की।

पहला सेट हार गए थे जोकोविच

खाचानोव ने पहले सेट में पूर्व नंबर एक खिलाड़ी को चौकाया लेकिन जोकोविच ने इसके बाद अनुभव के दम पर वापसी करते हुए दूसरे सेट को मुश्किल से जीता। अगले दो सेट में इस खिलाड़ी ने दबदबे वाला प्रदर्शन किया। जोकोविच अब सेमीफाइनल में कार्लोस अल्कारेज से होगा। स्पेन के इस खिलाड़ी क्वार्टरफाइनल में स्टेफनॉस सितसिपास को 6-2,6-1,7-6 से हराया।

आर्यना सबालेंका सेमीफाइनल में पहुंचीं

महिला वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका और करोलिना मुचोवा ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर पहली बार सेमीफाइनल की टिकट पक्की की जहां दोनों खिलाड़ी गुरुवार को एक दूसरे के आमने सामने होंगी। सबालेंका ने येलिना स्वितोलिना को 6-4, 6-4 से मात दी जबकि गैरवरीय मुचोवा ने 2021 की उपविजेता अनास्तासिया पावलुचेनकोवा को 7-5, 6-2 से शिकस्त देकर अंतिम चार में जगह पक्की की। दोनों खिलाड़ी पहली बार इस ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे है।

एलिना स्वितोलिना ने बेलारूस की खिलाड़ी से नहीं मिलाया हाथ

इससे पहले रोलां गौरां में दोनों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तीसरे दौर में पहुंचना था। अक्टूबर में बच्चे के जन्म के बाद पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेल रही यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने मैच गंवाने के बाद बेलारूस की अपनी प्रतिद्वंद्वी से हाथ नहीं मिलाया। उनकी इस हरकत का दर्शकों के एक वर्ग ने शोर मचाकर विरोध किया। बेलारूस ने यूक्रेन हमले पर खुल कर रूस का समर्थन किया है। सबालेंका ने टूर्नामेंट में अभी तक एक भी सेट नहीं गंवाया है।