वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर जो सोलोमोन का 93 साल की उम्र में अमेरिका में निधन हो गया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 27 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 34 के औसत से 1326 रन बनाए। सोलोमोन टेस्ट क्रिकेट पहले टाई मुकाबले का भी हिस्सा थे और उस टाई हुए मैच में उनका अहम रोल रहा था।

1960 में खेला गया था मैच

1960 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया था। आखिरी दिन का खेल खत्म होने में 10 मिनट बचे थे और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे। अगली 13 गेंदों में चार विकेट गिर गए थे। आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को पांच रन चाहिए थे और दो विकेट बचे थे।

टाई हुआ था टेस्ट मुकाबला

पहली गेंद पर एक रन आया। अगली गेंद पर एक और विकेट गया। तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद को मिलाकर केवल दो रन आए। आखिरी गेंद पर मेकिफ ने बाउंड्री की कोशिश की लेकिन दो ही रन ले पाए, इससे पहले कि वह विनिंग रन लेते सोलोमोन ने डायरेक्ट हिट के साथ उनकी पारी का अंत किया। यह टेस्ट इतिहास का पहला मैच था जो कि टाई हुआ। डोनाल्ड ब्रैडमैन ने इस मुकाबले को लेकर कहा था कि यह टेस्ट क्रिकेट का सबसे शानदार मुकाबला था।

सोलोमोन का करियर

सोलोमोन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी शानदार रहा। उन्होंने 104 मुकाबले में 5318 रन बनाए और 51 विकेट लिए। वहीं दो लिस्ट ए मैच में उनके नाम एक विकेट और एक रन है। सोलोमोन ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 1958 में भारत के खिलाफ कानपुर में खेला था। वहीं आखिरी मुकाबला 1965 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेला।