भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन ने अपनी किताब ‘द बेयरफुट कोच’ में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने किताब में लिखा है कि उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को मैच से पहले शारीरिक संबंध बनाने की सलाह दी थी। वहीं उनकी इस बात से तत्कालीन हेड कोच गैरी कर्स्टन नाराज भी हो गए थे।
पैडी अप्टन ने अपनी किताब ‘द बेयरफुट कोच’ में विस्तार से लिखते हुए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ये भी बताया कि उस दौरान राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ियों को उन्होंने ये सलाह पूरी जानकारी और इसके फायदों के साथ दी थी।
वहीं 2009 चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी के दौरान भी वे खिलाड़ियों को पूरे नोट्स के साथ ये सलाह दे चुके थे। हेड कोच गैरी कर्स्टन के नेतृत्व में पैडी अप्टन के द्वारा खिलाड़ियों को दी गई इस सलाह के लिए माफी भी मांगनी पड़ी थी। उन्होंने बाद में इस बात को स्वीकार किया था कि भारतीय खिलाड़ियों को ऐसी सलाह देना उनकी भूल थी।
गौरतलब है कि पैडी अप्टन को 2009 में बतौर मेंटल कंडीशनिंग कोच नियुक्त किया गया था। वह 2011 तक भारतीय टीम के कोच रहे। जब भारत ने वनडे विश्व कप जीता था, तब भी वह स्टाफ का हिस्सा थे। हालांकि फिर उनके कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद उन्हें बहाल नहीं किया गया था। इसके अलावा वे राजस्थान रॉयल्स के भी सहायक कोच रह चुके हैं।
क्या होते हैं इसके फायदे?
मेक्सिको यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के जनरल कोऑर्डिनेटर जुआन कार्लोस मेडिना का भी मानना है कि, किसी स्पोर्ट्स कम्पटीशन से पहले शारीरिक संबंध बनाने से खिलाड़ियों को फायदे होते हैं। इससे खिलाड़ी मेंटली रिलैक्स, संतुष्ठ और खुश होते हैं। इससे उनके दिमाग का तनाव एकदम खत्म होता है जो मैच में उनका साथ देता है।
वहीं मेक्सिको की National Autonomous University (UNAM) की स्पोर्ट्स मेडिसिन डायरेक्टर मारिया क्रिस्टिना रोड्रिग्ज का मानना है कि शारीरिक संबंध बनाने के बाद किसी भी खिलाड़ी के परफॉर्मेंस पर असर नहीं पड़ता है। बल्कि इससे खिलाड़ियों को मदद मिलती है।
उन्होंने सीएनएन की एक रिपोर्ट में बताया कि,’ऐसा करने से आपके शरीर की सिर्फ 200 से 300 किलो कैलोरी बर्न होती हैं। लेकिन इससे आपका दिमाग, शरीर तनावमुक्त और एकदम रिलैक्स होता है। बर्न कैलोरी को चॉकलेट या बिस्किट खाकर बढ़ाया जा सकता है।’
