आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है। टूर्नामेंट के आगाज से पहले तमाम दिग्गज क्रिकेटर कई तरह के दावे कर रहे हैं। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस बार विश्व कप में भारत को चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार बताया है। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने विश्व कप 2023 की दो फाइनलिस्ट टीमें चुनी है। डेल स्टेन ने यह फैसला दिल और दिमाग दोनों से लिया है। उनके दिल ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनलिस्ट बताया है, लेकिन दिमाग ने भारत और इंग्लैंड को विश्व कप 2023 का सेमीफाइनलिस्ट बताया है।

विश्व कप से पहले अच्छी लय में दिखी है दक्षिण अफ्रीका

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में डेल स्टेन ने कहा है कि उनका दिल चाहता है कि दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंचे, लेकिन मन को यही लग रहा है कि भारत और इंग्लैंड के बीच 19 नवंबर को विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा। डेल स्टेन की बात पर अगर गौर किया जाए तो दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप का फाइनलिस्ट मानना कोई गलत नहीं होगा, क्योंकि इस टीम ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले अपनी शानदार फॉर्म दिखाई है। दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की वनडे सीरीज में शुरुआती दो मैच हारने के बाद 3-2 से हराया है।

दक्षिण अफ्रीका क्यों है फाइनल की दावेदार?

डेल स्टेन ने अपने बयान में कहा है, “मेरे लिए यह बहुत मुश्किल होगा, लेकिन मैं दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में देखना चाहता हूं। मैं चाहूंगा कि दक्षिण अफ्रीका फाइनल खेले, क्योंकि हमारी टीम के प्लेयर नियमित रूप से आईपीएल में खेलते रहे हैं, उन्हें भारतीय कंडीशन की अच्छी परख है। डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ी भारत की परिस्थितियों को अच्छे से जानते हैं। कगिसो रबाडा ने भी भारत में काफी गेंदबाजी की है। इसलिए मुझे लगता है कि हमारी टीम में फाइनल में पहुंचने की क्षमता है।”

पूर्व गेंदबाज ने भारत और इंग्लैंड को माना दावेदार

डेल स्टेन ने आगे कहा है कि विश्व कप 2023 के फाइनल के लिए पहली पसंद तो भारत है, लेकिन मेरा दिल दक्षिण अफ्रीका को भी फाइनल में देखना चाहता है। स्टेन ने आगे कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि विश्व कप 2023 के फाइनलिस्ट में से भारत एक होगा और शायद इंग्लैंड दूसरी टीम हो सकती है। दक्षिण अफ्रीका के बाद मेरा झुकाव इंग्लैंड की तरफ है कि वह वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट होगी। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका 7 अक्टूबर को अपने विश्व कप अभियान का आगाज करेगी। उसका पहला मैच दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ होगा।