पाकिस्तान क्रिकेट का पीछा विवादों से नहीं छूटता और इसका ताजा उदाहरण था शाहीन अफरीदी से टी20 टीम की कप्तानी छीन कर फिर से बाबर आजम को वनडे और टी20 टीम की कमान देना। बाबर आजम को कप्तान बनाए जाने के बाद इस टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा था कि इस वक्त शाहीन के बाद इस पद से सबसे योग्य उम्मीदवार मोहम्मद रिजवान थे। इसके बाद इस टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ ने इस इस मामले पर बोल्ड बयान दिया और कहा कि बाबर आजम ने हाल ही में कप्तान पद से हटाए गए शाहीन अफरीदी से बदला लिया है।
शाहीन ने एक टी20 सीरीज में की कप्तानी
पाकिस्तान क्रिकेट में ये सारा ड्रामा तब शुरू हुआ जब बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और 9 लीग मैच में से इस टीम ने सिर्फ 4 मैच जीते और सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई। इसके बाद बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी और फिर शाहीन अफरीदी को टी20 टीम का जबकि शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया। शाहीन की कप्तानी में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-4 से हार मिली थी और पीएसएल में भी शाहीन की कप्तानी में उनकी टीम लाहौर कलंदर्स अंकतालिका में आखिरी स्थान पर रही थी।
बाबर आजम ने लिया बदला
क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम ने राशिद लतीफ के हवाले से कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि बाबर आजम और शाहीन अफरीदी में कितनी दोस्ती है, लेकिन यहां पर बाबर आजम ने शाहीन से बदला ले लिया है। लतीफ ने कहा कि शाहीन के साथ गलत व्यवहार किया गया और बाबर आजम के साथ भी ऐसा ही हुआ। लतीफ ने आगे कहा कि मैं इस टीम को बिखरता हुआ देख रहा हूं। वह वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 नहीं जीत पाए तो ढहते हुए नजर आएंगे। भारत के खिलाफ भी मैच जीतना जरूरी है, ऐसा लगता है जैसे 90 के दशक का युग लौट आया है।