पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा तो कर दी, लेकिन इसके बाद बोर्ड की बड़ी फजीहत हो रही है। दरअसल अफगानिस्तान के खिलाफ जिस टीम की घोषणा की गई है उससे कप्तान बाबर आजम, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी व विकेटकीपर मो. रिजवान जैसे कुछ स्टार खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है। ये सभी खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। अब इन स्टार खिलाड़ियों को आराम देने के की वजह से क्रिकेट फैंस और पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर पीसीबी की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों को आराम देने की वजह ये भी है कि ये सभी पाकिस्तान सुपर लीग में इस समय खेल रहे हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रशिद लतीफ ने भी बोर्ड के इस फैसले पर अपनी आपत्ति जाहिर की और इसकी आलोचना भी की। उनका मानना है कि जब हमारे खिलाड़ी आईसीसी रैंकिंग में शामिल होने लगे हैं और अवॉर्ड जीतने लगे तो हैं फिर इस तरह का कदम उठाया जायज नहीं है। उन्होंने कहा कि 70-80 साल के लोग जो पीसीबी में शीर्ष पर हैं वो ये तय कर रहे हैं कि किसे आराम करना चाहिए या नहीं करना चाहिए। क्या ये पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम को तहस-नहस करने का पहला कदम है। रशिद लतीफ ने पाकिस्तान क्रिकेट के साथ बात करते हुए कहा कि हमारे खिलाड़ी आईसीसी रैंकिंग में शामिल हैं और लंबे समय के बाद पुरस्कार जीत रहे हैं। बाबर आजम और शाहीन अफरीदी ने आईसीसी पुरस्कार जीते और शायद पीसीबी इसे पचा नहीं पा रहा है।

उन्होंने कहा कि हम ऐसा नहीं होने देंगे और अब हम यहां हैं और फैसला लेंगे। जिन लोगों ने कभी आराम नहीं किया और जो 70 या 80 साल के हैं और उन्हें आराम की जरूरत है, वे अब पाकिस्तान क्रिकेट का भाग्य तय कर रहे हैं। आप कह सकते हैं कि रेस्ट इन पीस पाकिस्तान क्रिकेट टीम। लतीफ ने कहा कि जब आप नए खिलाड़ियों को लाते हैं, तो आप एक टीम संयोजन को तोड़ते हैं। कुछ नए खिलाड़ी, जो चुने गए हैं वो अफगानिस्तान श्रृंखला में प्रदर्शन करेंगे, तो क्या वे कम स्ट्राइक रेट के साथ वरिष्ठ खिलाड़ियों को आप वापस लाएंगे। मीडिया भी उन पर दबाव बनाएगी, यह पाकिस्तान टीम को तबाह करने की दिशा में पहला कदम है। आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 25 मार्च से शारजाह में खेली जाएगी।

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम

शादाब खान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आजम खान, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सईम अयूब, शान मसूद, तैय्यब ताहिर, जमान खान।

रिजर्व खिलाड़ी: अबरार अहमद, हसीबुल्लाह और उसामा मीर।