मुंबई इंडियंस के पूर्व क्रिकेटर शिवालिक शर्मा को सोमवार को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई कि बड़ौदा के लिए खेलने वाले और हार्दिक और क्रुणाल पंड्या बंधुओं के साथी 26 वर्षीय शिवालिक शर्मा को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है। शिवालिक शर्मा ने हार्दिक और क्रुणाल पंड्या को अपनी प्रेरणा (Inspiration) बताया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवालिक को कोर्ट में पेश किया गया और फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शिवालिक की गिरफ्तारी एक युवती की जोधपुर के कुड़ी भगतसनी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद हुई। युवती ने आरोप लगाया कि शिवालिक शर्मा ने शादी का झांसा देकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाये।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इंस्टाग्राम के जरिये शिवालिक शर्मा और आरोप लगाने वाली युवती की दोस्ती हुई। दो साल पहले वडोदरा में दोनों की मुलाकात हुई। दोनों के बीच फोन नंबर का आदान-प्रदान हुआ। उसके बाद से वे फोन पर संपर्क में रहने लगे। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इस दौरान जोधपुर में कई बार शिवालिक और युवती की मुलाकात हुई। क्रिकेटर ने शादी का वादा किया। दोनों की सगाई भी हुई। युवती का आरोप है कि शिवालिक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध भी बनाये।

रिपोर्ट के मुताबिक, करीब एक साल के बाद शिवालिक के परिजन ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद युवती ने शिवालिक और उसके परिजन के खिलाफ कुडी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। शनिवार 3 मई को शिवालिक को वडोदरा के अटलादरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उन्हें जोधपुर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने शिवालिक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।