पाकिस्तान क्रिकेट की स्थिति सुधरती हुई नजर नहीं आ रही है। आईसीसी टूर्नामेंट्स में उनका खराब प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में भी जारी रहा। पाकिस्तान ग्रुप राउंड में ही बाहर हो गई। उन्हें पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत से हार मिली। पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद दिग्गज खिलाड़ी अपनी ही टीम की आलोचना कर रहे हैं। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान के कोच बनने की इच्छा जाहिर की हैं और दावा किया है कि वह एक साल में टीम को बदल देंगे।

वसीम अकरम ने दिया विवादित बयान

न्यूज18 के वीडियो में योगराज सिंह वसीम अकरम के टीवी शो में दिए गए बयान पर बात कर रहे थे। अकरम ने भारत-पाकिस्तान के मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि यह पहला या दूसरा ड्रिंक्स ब्रेक था और खिलाड़ियों के लिए केले से भरी प्लेट आई थी। इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते। और यह उनका भोजन है। अगर यह हमारे कप्तान इमरान खान होते, तो वह हमें ऐसा करने पर डांट देते। इमरान हमें मजबूत और कठोर बनाना चाहते थे।

योगराज सिंह को पसंद नहीं आया बयान

योगराज सिंह को यह बयान पसंद नहीं आया। उन्होंने वसीम अकरम को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा, ‘वसीम अकरम जैसे बड़े खिलाड़ी अपने प्लेयर्स के लिए ऐसी बात करे रहे हैं। साथ में बैठे सभी लोग हंस भी रहे हैं। शर्म आनी चाहिए इन लोगों को ऐसी बात करते हुए। शोएब अख्तर जी आप इतने बड़े खड़े होकर विराट कोहली और रोहित शर्मा से तुलना कर रहे हैं? आप वहां क्या कर रह हैं बैठे हुए।’

उन्होंने पाकिस्तानी दिग्गजों से सवाल किया और कहा, ‘वसीम जी वहां बैठकर क्या कर रहे हैं। कमेंट्री से पैसा बना रहे हैं। आप अपने देश जाएं और कैंप लगाएं। मैं देखना चाहता हूं कि आप में से कौन पाकिस्तान को अगला वर्ल्ड कप जिताएगा। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो रिजाइन कर दें। ‘

योगराज ने यहां पाकिस्तान के कोच बनने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘मैं जाता हूं , एक साल में टीम खड़ी कर के दिखा दूंगा। याद रखोगे। यह सिर्फ जुनून की बात है। मैं अकेडमी में 12 घंटे देता हूं। आपको देश के लिए खून और पसीना देना पड़ता है।’