पूर्व क्रिकेटर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बारे में कहा जाता है कि वह मां दुर्गा को बहुत मानते हैं और उनके आशीर्वाद के बिना कोई भी काम शुरू नहीं करते। हाल ही में गांगुली द्वारा एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई है, जो यह बात साबित करती है कि वह हर काम शुरू करने से पहले मां दुर्गा के सामने नतमस्तक जरूर होते होंगे। दरअसल, पूर्व क्रिकेटर ने अपने ऑफिस की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है, जिसमें मां दुर्गा की मूर्ति उनके कम्प्यूटर के बगल में रखी हुई दिखाई दे रही है। मां की मूर्ति के सामने अगरबत्ती का स्टैंड भी रखा हुआ है। उनकी मूर्ति एक ग्लास के बॉक्स में बंद है और इस बॉक्स का साइज गांगुली के कम्प्यूटर से भी काफी ज्यादा बड़ा है। यह तस्वीर अपने आप में ही मां दुर्गा के प्रति गांगुली की भक्ति की अनोखी कहानी कह रही है।

हालांकि गांगुली द्वारा यह तस्वीर शेयर करने का मकसद कुछ और ही था। उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में यह बताया है कि वह स्टार स्पोर्ट्स में अपने पहले टेस्ट शतक की रिकॉर्डिंग देख रहे हैं। गांगुली ने लिखा, ‘ऑफिस में हूं… अभी देखा कि स्टार मेरी पहली टेस्ट सेंचुरी की रिकॉर्डिंग दिखा रहा है… और कोई अच्छी याद नहीं है।’

सरदार बनकर जुलूस में हुए थे शामिल
आपको यह जानकर काफी आश्चर्य होगा कि बंगाल के दादा के रूप से मशहूर गांगुली एक बार सरदारजी का रूप धारण करके दुर्गा पूजा के जुलूस में शामिल हुए थे। उन्होंने अपनी पुस्तक ‘ए सेंचुरी इज नॉट इनफ’ में इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि उन्हें दुर्गा विसर्जन का जुलूस देखने का मन था, लेकिन वह आम लोगों की तरह इस पर्व में शामिल नहीं हो सकते थे, इसलिए उन्होंने सरदार का रूप लिया था। आश्चर्य की बात तो यह थी कि सरदार का रूप लेने के बाद भी पुलिस ने गांगुली को पहचान लिया था।

बता दें कि गांगुली हर बार दुर्गा पूजा के वक्त अपने परिवार के साथ बेहद ही धूमधाम से मां दुर्गा की अराधना करते हैं। उन्होंने दुर्गा पूजा की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।