भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सट्टेबाजी ऐप के प्रचार से जुड़े एक मामले में तलब किया है। अधिकारियों के अनुसार, यह जाच 1xBet से संबंधित है, जो एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है और कथित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के घेरे में है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।

‘अवैध’ सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मामले में दर्ज करेगी बयान

सूत्रों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी 1xBet नामक एक ‘अवैध’ सट्टेबाजी ऐप से जुड़ी इस जांच के तहत धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि 39 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर कुछ विज्ञापनों के जरिए इस ऐप से जुड़े हैं। ईडी पूछताछ के दौरान इस ऐप से उनके संबंधों को समझना चाहता है।

IPL टिकट खरीदने पर क्यों ढीली होगी जेब और खेल का सामान सस्ता कैसे? यहां पढ़ें जीएसटी सुधारों का असर

शिखर धवन को स्पष्ट करनी होगी अपनी भूमिका

जांचकर्ताओं का आरोप है कि शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर सट्टेबाजी ऐप का प्रचार किया था। ईडी ने अब क्रिकेटर को प्रचार गतिविधियों में अपनी भूमिका स्पष्ट करने के लिए जांच में शामिल होने के लिए कहा है। प्रवर्तन निदेशालय अवैध सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े कई ऐसे मामलों की जांच कर रहा है, जिन पर कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने या भारी मात्रा में कर चोरी करने का आरोप है।

अगस्त में सुरेश रैना से ईडी ने की थी पूछताछ

अगस्त 2025 में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet की जांच के सिलसिले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को तलब किया था। यह जांच, अवैध सट्टेबाजी प्लेटफार्मों और उनके सेलिब्रिटी प्रमोटरों पर व्यापक कार्रवाई का हिस्सा है, जिसमें पहले ही कई हाई-प्रोफाइल नाम शामिल हो चुके हैं।

दग्गुबती और प्रकाश राज ने आरोपों से किया इनकार

अभिनेता राणा दग्गुबती फिल्म प्रतिबद्धताओं के कारण 23 जुलाई को जारी अपने समन को स्थगित करने की मांग करने के बाद हैदराबाद में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के समक्ष पेश हुए। मई 2025 में तेलंगाना पुलिस ने सट्टेबाजी के प्रचार से कथित जुड़ाव के आरोप में दग्गुबती और प्रकाश राज सहित 25 अभिनेताओं पर मामला दर्ज किया था। तब दोनों ने किसी भी तरह के गलत काम में शामिल होने से इनकार किया था।

महादेव सट्टेबाजी कांड से हो रही तुलना

उन्होंने कहा था कि वे केवल उन्हीं क्षेत्रों में प्लेटफॉर्म का समर्थन करते हैं, जहां ऑनलाइन कौशल-आधारित खेल कानूनी हैं। इस मामले में नामित अन्य हस्तियों में मंचू लक्ष्मी, निधि अग्रवाल, अनन्या नागल्ला और टीवी एंकर श्रीमुखी शामिल हैं। इस जांच की तुलना 2023-24 के महादेव सट्टेबाजी कांड से हो रही है, जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई वरिष्ठ राजनेता भी शामिल थे, जिन्होंने आरोपों को ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया था।

केंद्र सरकार ने हाल ही में एक कानून लाकर असली पैसे वाले ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है। अधिकारियों ने कहा कि जांच बढ़ने पर और अधिक समन जारी किए जाने की उम्मीद है। रोहित-गेल ओपनर, कोहली, रैना, एबी को भी किया शामिल; 146 विकेट लेने वाले बॉलर ने चुनी ऑल-टाइम IPL इलेवन