पूर्व भारतीय कोच और बल्लेबाज रवि शास्त्री क्रिकेट की दुनिया में अपने हटके अंदाज के लिए जाने जाते हैं। चाहे बतौर कमेंटेटर हो या फिर कोच, रवि शास्त्री हर रूप में अपने बिंदास अंदाज के कारण छाए रहे। शास्त्री ने अब सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसके बाद वह बहुत चर्चा में आ गए हैं।
रवि शास्त्री ने बाथ रोब में शेयर की तस्वीर
रवि शास्त्री ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह नीले रंग के बाथ रोब में नजर आ रहे हैं। उन्होंने किसी हीरो की तरह अपने हाथ ऊपर उठाकर सिर के पीछे रखे हैं। उन्होंने कैमरे के लिए शानदार पोज किया। उनकी तस्वीर से ज्यादा दिलचस्प है रवि शास्त्री का कैप्शन। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आई एम हॉटी, आई एम नॉटी, आई एम सिक्सटी।’ जिसका मतलब है मैं हॉट हूं, मैं नटखट हूं और मैं 60 साल का हूं।
रवि शास्त्री के पोस्ट पर आ रहे हैं कमेंट्स
रवि शास्त्री की इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वह शास्त्री के इस अंदाज पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने रवि शास्त्री को चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ने की सलाह दी। वहीं एक यूजर ने लिखा कि रवि शास्त्री इस पोज में रणबीर कपूर से भी बेहतर लग रहे हैं। रणबीर कपूर ने सावरिया फिल्म में इसी अंदाज में पोज किया था।
आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं रवि शास्त्री
रवि शास्त्री इन दिनों आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं। वह भारतीय टीम के हेड कोच रह चुके हैं। उनके कोच रहते हुए टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में मात दी थी। उन्होंने 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद यह पद छोटा था। उनके बाद राहुल द्रविड़ को यह जिम्मेदारी दी गई थी। शास्त्री 1983 के वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे।