फीफा के पूर्व रेफरी एस के भट्टाचार्य का संक्षिप्त बीमारी के बाद मंगलवार को पश्चिम बंगाल के चंदनपुर में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। वह साठ और सत्तर के दशक में भारत के सबसे प्रतिष्ठित रेफरी थे। उन्होंने वर्ष 1972 में तेहरान में हुए एशिया कप फाइनल में रेफरी की भूमिका निभायी थी। उन्होंने देश के सभी प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों के फाइनल में रेफरी की भूमिका अदा की थी।
डीएसए की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भट्टाचार्य के निधन से पूरे देश ने एक शानदार रेफरी खो दिया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनके निधन पर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के उपाध्यक्ष और दिल्ली फुटबॉल संघ तथा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने शोक प्रकट किया है।
