इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ शेष दो टेस्ट मैच के लिए बाबर आजम को टीम से बाहर किए जाने पर आश्चर्य और निराशा व्यक्त की। माइकल वॉन ने रविवार 13 अक्टूबर 2024 की देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस निर्णय पर अपनी निराशा व्यक्त की और इसे ‘बिल्कुल मूर्खतापूर्ण’ बताया।

पाकिस्तान ने मुल्तान में तीन मैच की सीरीज का पहला टेस्ट एक पारी और 47 रन से गंवा दिया। उस टेस्ट मैच में बाबर आजम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उन्होंने मैच में सिर्फ 30 और 5 रन बनाए। उनके हालिया खराब प्रदर्शन में लगातार 18 टेस्ट पारियां शामिल हैं, जिसमें एक भी अर्धशतक नहीं है। हालांकि, खराब फॉर्म से जूझने के बावजूद माइकल वॉन टीम के प्रमुख बल्लेबाज को बाहर करने के पीसीबी के फैसले से हैरान थे। खासकर तब जब पाकिस्तान सीरीज में 0-1 से पीछे है।

माइकल वॉन ने X पर क्या लिखा

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘तो पाकिस्तान ने काफी समय से जीत हासिल नहीं की है.. सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद उसने बाबर आजम जैसे बेहतरीन खिलाड़ी को बाहर करने का फैसला किया। मुझे लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट में कई अप्रत्याशित घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन यह तो हद ही हो गई है.. बिल्कुल बेवकूफी भरा फैसला.. यदि उसने खुद ही आराम की मांग नहीं की हो!!!’

बाबर, नसीम, शाहीन और सरफराज भी मुल्तान और रावलपिंडी टेस्ट से बाहर

बाबर के अलावा, प्रमुख खिलाड़ियों नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को भी मुल्तान और रावलपिंडी में होने वाले अंतिम दो टेस्ट के लिए चुने नहीं गए हैं। पीसीबी (Pakistan Cricket Board/PCB) ने कहा कि यह फैसला खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म, फिटनेस और भविष्य की अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के आधार पर लिया गया है। पीसीबी की ओर से जारी बयान में कहा, ‘अबरार अहमद (जो डेंगू बुखार से उबर रहे हैं) चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।’ हालांकि पता चला है कि शाहीन और नसीम ने रविवार की सुबह चोटों का हवाला देते हुए सीरीज से खुद को अलग कर लिया।

पीसीबी ने कहा, ‘अबरार अहमद (जो डेंगू बुखार से उबर रहे हैं) चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। चार खिलाड़ियों की जगह हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, कामरान गुलाम (सभी अनकैप्ड), तेज गेंदबाज मोहम्मद अली और ऑफ स्पिनर साजिद खान को शामिल किया गया है। नोमान अली और जाहिद महमूद को भी 16 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है। नोमान अली और जाहिद महमूद शुरू में मूल पहले टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन बाद में रिलीज कर दिए गए थे।’

शेष दो टेस्ट के लिए पाकिस्तान की टीम

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) ), नोमान अली, सैम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा और जाहिद महमूद।