विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया इन दिनों दुनिया के हर कोने में सफलता के झंडे गाड़ रही है। अपने प्रदर्शन के दम पर विराट सेना ने अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज अपने नाम की है। इस प्रदर्शन से प्रभावित ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए टीम इंडिया की तुलना 1980 के दशक की वेस्टइंडीज टीम से कर डाली। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए एक कॉलम टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखा जिसमें उन्होंने कई बातें इस टीम के बारें में कहीं…
इस दिग्गज खिलाड़ी ने इस लेख में बताया कि अगर आप टीम इंडिया के पूरे ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर नजर डालें तो सिर्फ पर्थ के मैदान पर उसका प्रदर्शन सही नहीं था लेकिन इसके अलावा इस दौरे पर इस टीम के हर खिलाड़ी ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय गेंदबाजी की भी जमकर तारीफ करते हुए लिखा कि चाहे चहल की बात करें या फिर कुलदीप की दोनों ही स्पिनर गेंदबाजों ने अपनी छाप छोड़ दी। वहीं, तेज गेंदबाजों ने भी अपना जलवा बिखेरा। जोंस ने कहा कि इस टीम के बल्लेबाज हों या फिर गेंदबाज दोनों ही बेजोड़ हैं। उन्होंने आगे लिखा कि विराट कोहली की टीम ऑस्ट्रेलिया में एक भी सीरीज नहीं गंवाने वाली पहली टीम बन गई इसलिए इस टीम की तुलना 1980 के दशक में क्रिकेट जगत पर अपना खौफ बनाए रखने वाली वेस्टइंडीज टीम से करने में कोई संकोच नहीं है।
गौरतलब हो कि करीब दो महीने के लंबे दौरे पर ऑस्ट्रेलिया गई टीम इंडिया ने तीनों ही फॉर्मेट में मुकाबले खेले जिसमें टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी के बाद भारत ने 2-1 से 4 मैचों की ऐतिहासिक सीरीज अपने नाम की थी। वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज भी 2-1 से जीतकर भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपना दम दिखाया। इस सीरीज के बाद क्रिकेट जगत में टीम इंडिया का कद काफी बढ़ गया है जिसको देखते हुए हर कोई विराट सेना को आगामी वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार भी मान रही है। वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया 23 सितंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज करने जा रही है।


