बैडमिंटन में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली भारत की पहली खिलाड़ी पीवी सिंधु कमाई के मामले में भी नंबर वन हैं। वे भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट हैं। हालांकि, भारत की नंबर वन महिला शटलर ने पिछले साल के मुकाबले इस साल 21 करोड़ रुपए कम कमाए हैं। इसके बावजूद वे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट्स की सूची में शीर्ष-15 में हैं। पिछले साल वे फोर्ब्स की इस सूची में 7वें नंबर पर थीं।

फोर्ब्स की ओर से जारी लिस्ट में अमेरिका की सेरेना विलियम्स इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट हैं। उनकी कुल कमाई 29.2 मिलियन डॉलर (करीब 207 करोड़ रुपए) है। इसमें प्राइज मनी के 4.2 मिलियन डॉलर (करीब 29.7 करोड़) रुपए और विज्ञापन से होने वाली कमाई के 25 मिलियन डॉलर (करीब 177 करोड़ रुपए) शामिल हैं।

सिंधु ने जून 2018 से 30 मई 2019 तक कुल 55 लाख डॉलर (करीब 39 करोड़ रुपए) कमाए हैं। इसमें 5 लाख डॉलर (3.54 करोड़ रुपए) प्राइज मनी, जबकि 50 लाख डॉलर (35.4 करोड़ रुपए) विज्ञापन से कमाए गए हैं। सिंधु ने जून 2017 से 30 मई 2018 तक 85 लाख डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपए) कमाए थे। इसमें 5 लाख डॉलर (3.54 करोड़ रुपए) प्राइज मनी, जबकि 80 लाख डॉलर (57 करोड़ रुपए) विज्ञापन से कमाए गए थे। सिंधु बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीतने वाली पहली भारतीय हैं। उन्होंने पिछले साल यह खिताब हासिल किया था।

पिछले साल के मुकाबले सेरेना की कमाई में 11.1 मिलियन डॉलर (करीब 79 करोड़ रुपए) का इजाफा हुआ है। सेरेना के जून 2017 से 30 मई 2018 तक की कुल कमाई 18.1 मिलियन डॉलर (करीब 128 करोड़ रुपए) थी। इसमें उन्होंने प्राइज मनी से तो महज 62,000 डॉलर (करीब 44 लाख रुपए) ही कमाए थे। उनकी विज्ञापन से होने वाली कमाई 18 मिलियन डॉलर (करीब 127 करोड़ रुपए) थी।

[bc_video video_id=”6069022742001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

फोर्ब्स के मुताबिक, ‘पीवी सिंधु भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा मांग वाली महिला एथलीट हैं।’ सिंधु की मौजूदा विश्व रैंकिंग 5 है। वे रैंकिंग में दूसरे नंबर तक पहुंच चुकी हैं। उन्होंने अब तक अपने करियर में सिंगल्स, मिक्स्ड डबल्स और वुमन्स डबल्स मुकाबले मिलाकर 462 मैच खेले हैं। इनमें से 323 में जीत हासिल की है। सिंगल्स में उन्होंने 441 में से 312 मैच जीते हैं।

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट्स में सिर्फ एक शटलर

खिलाड़ीदेशखेलकमाई
सेरेना विलियम्सअमेरिकाटेनिस29.2 मिलियन डॉलर (करीब 207 करोड़ रुपए)
नाओमी ओसाकाजापानटेनिस24.3 मिलियन डॉलर (करीब 172 करोड़ रुपए)
एंजेलिक कर्बरजर्मनीटेनिस11.8 मिलियन डॉलर (करीब 83.6 करोड़ रुपए)
सिमोना हालेपरोमानियाटेनिस10.2 मिलियन डॉलर (करीब 72.3 करोड़ रुपए)
स्लोएन स्टीफेंसअमेरिकाटेनिस9.6 मिलियन डॉलर (करीब 68 करोड़ रुपए)
कैरोलिन वोज्नियाकीडेनमार्कटेनिस7.5 मिलियन डॉलर (करीब 53.1 करोड़ रुपए)
मारिया शारापोवारूसटेनिस7 मिलियन डॉलर (करीब 49.6 करोड़ रुपए)
कैरोलिना प्लिस्कोवाचेक गणराज्यटेनिस6.3 मिलियन डॉलर (करीब 44.6 करोड़ रुपए)
एलिना स्वितोलिनाउक्रेनटेनिस6.1 मिलियन डॉलर (करीब 43.2 करोड़ रुपए)
वीनस विलियम्सअमेरिकाटेनिस5.9 मिलियन डॉलर (करीब 41.8 करोड़ रुपए)
गारबिन मुगुरूजावेनेजुएलाटेनिस5.9 मिलियन डॉलर (करीब 41.8 करोड़ रुपए)
एलेक्स मॉर्गनअमेरिकाफुटबॉल5.8 मिलियन डॉलर (करीब 41 करोड़ रुपए)
पीवी सिंधुभारतबैडमिंटन5.5 मिलियन डॉलर (करीब 39 करोड़ रुपए)
मेडिसन कीजअमेरिकाटेनिस5.5 मिलियन डॉलर (करीब 39 करोड़ रुपए)
आरिया जुतानुगार्नथाईलैंडगोल्फ5.3 मिलियन डॉलर (करीब 37.5 करोड़ रुपए)