भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे चोटिल खिलाड़ी हार्दिक पांड्या फिट हो गए हैं। पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबॉर्न में 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले टीम में शामिल हो सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस में छपी देवेंद्र पांडे की रिपोर्ट में ऐसा बताया गया है।तीन महीने पहले बैक इंजरी की वजह से पांड्या टीम से बाहर थे, लेकिन बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ रणजी मैच में उन्होंने बैटिंग और बॉलिंग दोनों में बेहतर प्रदर्शन कर अपने फिटनेस को साबित किया। रिपोर्ट के अनुसार, चयन समिति ने यह फैसला पांड्या पर छोड़ दिया है कि वे ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया कब ज्वाइन करते हैं। एक बार फिट होने के बाद पांड्या को ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए टीम मैनेजमेंट ने पहले ही चयनकर्ताओं को बता दिया था।

राष्ट्रीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में पांड्या की गेंदबाजी और उनके प्रदर्शन को देखने के लिए मौजूद थे। यहां मुंबई के खिलाफ खेलते हुए पांड्या 8 घंटों तक खेलते हुए 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 137 बॉल में 73 रन बनाए। बड़ौदा को पहली पारी में एक अच्छे स्कोर तक ले गए। उन्होंने पहली पारी में 18.5 ओवर में पांच विकेट भी लिए। दूसरी पारी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा। दरअसल, सितंबर महीने में दुबई में आयोजित एशिया कप के दौरान खेलते हुए बैंक इंजरी का शिकार हो गए थे।

ग्रुप ए और बी की संयुक्त रणजी ट्राॅफी अंक तालिका में निचले पायदानों पर चल रही मुंबई की कमजोर टीम को शुक्रवार से वानखेड़े स्टेडियम में चार दिवसीय एलीट ग्रुप ए मैच में बड़ौदा का सामना हुआ। मुंबई की टीम रविवार को रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ए मैच में चोट के बाद वापसी कर रहे हार्दिक पंड्या की जुझारू अर्धशतकीय पारी के बावजूद बड़ौदा को तीसरे दिन चाय तक 436 रन पर समेटकर पहली पारी में 29 रन की बढ़त हासिल करने में सफल रही।

पंड्या ने मुंबई की पारी के दौरान पांच विकेट झटके थे, उन्होंने कोशिश की कि टीम मुंबई के 465 रन के पहली पारी के स्कोर से आगे निकल जाये जिसके लिये उन्होंने 137 गेंद में एक छक्के और नौ चौके जड़ित 73 रन की आक्रामक पारी खेली। वह तब क्रीज पर उतरे जब बड़ौदा का स्कोर तीन विकेट पर 307 रन था, लेकिन उनके जाने से बड़ौदा 436 रन पर सिमट गयी। स्टंप तक मुंबई की टीम दो विकेट गंवाकर 20 रन बना चुकी है। ये दोनों विकेट पंड्या ने ही हासिल किये जिससे मुंबइ की कुल बढ़त 49 रन की हो गयी। (एजेंसी इनपुट के साथ)