बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत आने वाले कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में एक बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में आग लगने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन इस हादसे में ड्रेसिंग रूम का काफी नुकसान हुआ है।
ड्रेसिंग रूम में भारी नुकसान की आशंका
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फायर डिपार्टमेंट को रात 12 बजे के करीब स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में आग लगने की खबर मिली। मौके पर पहुंची फायर टेंडर की गाड़ियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल विभाग की ओर से बताया गया है कि शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट समझ आया है। इस हादसे में ड्रेसिंग रूम की फॉल्स सीलिंग पूरी तरह जल गई है। साथ ही वहां रखा सामान भी स्वाह हो गया है।
वर्ल्ड कप के मुकाबलों की मेजबानी करेगा यह स्टेडियम
बता दें कि ईडन गार्डन स्टेडियम को 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है। इस स्टेडियम में पहला मुकाबला 28 अक्टूबर को नीदरलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया इस ग्राउंड पर विश्व कप में अपना पहला मैच 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। हाल ही में इस स्टेडियम में आईसीसी की एक टीम इंतजाम की व्यवस्था देखने के लिए आई थी।
आईसीसी होगी चिंतित
कुछ दिन पहले बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने आईसीसी के सामने पाकिस्तान के मैच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का मुद्दा उठाया था। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने पाकिस्तान के इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आपत्ति जताई थी। वह मैच दिवाली के दिन पड़ रहा है। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की उस आपत्ति के बीच आग की इस घटना ने आईसीसी की चिंता भी बढ़ा दी होगी।