फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) के दौरान स्टेडियम (Stadium) के अंदर बीयर पीना, फैंस का टी-शर्ट (T-Shirt) उतारकर जश्न मानना, फैंस का एक-दूसरे का चुंबन (Kiss) लेना आम बात है, लेकिन इस बार फुटबॉल प्रशंसकों के लिए ऐसा कर पाना मुश्किल है। दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप पहली बार किसी मुस्लिम देश (कतर) में हो रहा है। कतर के कुछ रुढ़िवादी कानून फुटबॉल प्रशंसकों (Football Fans) के लिए एक असामान्य अनुभव हैं।

प्रशंसकों के लिए विश्व कप स्टेडियमों में बीयर (Bear) पर प्रतिबंध (Ban) एक अप्रत्याशित झटका है। कतर (Qatar) के कई क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थान पर ड्रेस कोड (Dress Code) लागू है। ड्रेस कोड में पुरुषों और महिलाओं के दोनों कंधे, सीना, पेट और घुटने ढके होने चाहिए। यदि टाइट (कसी या चिपकी हुई) लेगिंग पहन रहे हैं तो वह लंबी शर्ट या किसी अन्य कपड़े से ढकी होनी चाहिए।

अनमैरिड कपल्स नहीं बना सकते शारीरिक संबंध (Unmarried Couples Cannot Make Physical Relation)

कतर में गैर शादीशुदा जोड़ों को शारीरिक संबंध बनाने की मंजूरी नहीं है। गैर शादीशुदा कपल्स (Unmarried Couples) को होटल (Hotel) में एक कमरे में रहने की भी मनाही है। मई 2022 में नॉर्वे, स्वीडन और डेनमार्क के पत्रकारों (Journalist) ने फीफा की आधिकारिक सूची (FIFA Official Hotel’s List) में शामिल 69 होटल्स में कमरे बुक करने के लिए फोन किए।

इन लोगों ने खुद को गे कपल (Gay Couple) बताया। तीन होटल प्रबंधन ने तो कमरा देने से साफ मना कर दिया। बीस होटल वाले कमरा देने के लिए इस शर्त पर तैयार हुए कि रुकने वाले खुद के गे (Gay) होने की बात सार्वजनिक नहीं करेंगे।

कतर में समलैंगिकता अपराध (Homosexuality Is Crime In Qatar)

कतर में समलैंगिकता एक अपराध है। यदि कोई भी समलैंगिक गतिविधि करता पाया जाता है तो उसे 7 साल तक की जेल हो सकती है। गैर शादीशुदा व्यक्ति को अपनी दोस्त से संबंध बनाने पर 7 साल की जेल हो सकती है। साथ ही सार्वजनिक स्थल पर भद्दे या अश्लील इशारे करने पर जुर्माना या 6 महीने की जेल हो सकती है।

सरकार की आलोचना की तो ही सकती है गिरफ्तारी (Government Criticism Can lead To Arrest)

कतर में घूम रहे फुटबॉल प्रशसंक वहां की सरकार की आलोचना नहीं कर पाएंगे। ऐसा करने पर उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। यह कानून सार्वजनिक स्थल पर भाषण देने के अलावा सोशल मीडिया पर भी लागू है। ऐसा करने वालों को पांच साल तक की जेल हो सकती है।

अब तक जो फुटबॉल विश्व कप हुए हैं, उसमें स्टेडियम में मौजूद प्रशंसकों की विपक्षी टीम के समर्थकों से नोकझोंक हो जाया करती थी। कई बार कमेंट्स करने के लिए अश्लील गानों को जरिया बनाया जाता था। हालांकि, कतर में ऐसा करना फैंस के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है।

इस्लाम की आलोचना पर चलेगा आपराधिक मुकदमा (Criticism Of Islam Will Be Criminally Prosecuted)

कतर के गृह मंत्रालय की ओर से जारी वीडियो में स्पष्ट हिदायत दी गई है कि सार्वजनिक स्थल पर दूसरों के साथ बहस करना या अपमान करना आपकी गिरफ्तारी का कारण बन सकता है। कतर के गृह मंत्रालय की ओर से फीफा वर्ल्ड कप के लिए जारी फैक्ट शीट में कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति इस्लाम की आलोचना करते हुए पाया गया तो उस पर आपराधिक मुकदमा चलाया जाएगा।

सार्वजनिक स्थल पर पूजा नहीं कर सकते गैर मुस्लिम (Non-Muslims Cannot Worship In Public Places)

यदि आप मुस्लिम नहीं हैं तो आप सार्वजनिक स्थल पर प्रार्थना या आस्था से जुड़ी कोई गतिविधि नहीं कर सकते हैं। कतर की राजधानी दोहा में कुछ धार्मिक परिसर बने हैं। गैर मुस्लिम अपनी धार्मिक गतिविधियां दोहा के उन धार्मिक स्थल जैसी कुछ जगहों पर ही कर सकते हैं। इसके साथ ही प्रशंसक पोर्क (सुअर का मांस) के बने उत्पाद नहीं ला सकते हैं।