FIFA World Cup 2022: कतर (Qatar) में फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के फाइनल में अर्जेंटीना और फ्रांस (Argentina vs France) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस मैच में लियोनल मेसी (Lionel Messi) और किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) पर सबकी निगाहें थीं। दोनों ही स्टार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निकला। अर्जेंटीना (Argentina) की टीम पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस (France) को 4-2 से हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनी।

अर्जेंटीना और फ्रांस (Argentina vs France) के बीच फाइनल में लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने 3 गोल दागकर दूसरी बार गोल्डन बॉल (Golden Ball) अपने नाम किया। वहीं किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) ने हैट्रिक लगाया और गोल्डन बूट (Golden Boot) अपने नाम कर लिया। उन्होंने फाइनल में 4 गोल दागे।

किलियन एम्बाप्पे ने हैट्रिक गोल से लियोनल मेसी को छोड़ा पीछे (Kylian Mbappe left Lionel Messi behind with hattrick)

फाइनल से पहले लियोनल मेसी (Lionel Messi) 6 मैच में 5 गोल के साथ पहले स्थान पर थे। किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) इतने ही गोल के साथ दूसरे नंबर पर थे। हैट्रिक गोल के कारण वह शीर्ष पर पहुंच गए। विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बूट (Golden Boot) की ट्राफी पहली बार स्पेन में 1982 के विश्व कप दी गई थी।

1966 के बाद पहली बार फाइनल में लगी हैट्रिक (1st hattrick in FIFA World Cup Final after 1966)

अर्जेंटीना और फ्रांस (Argentina vs France) के बीच मैच शुरुआत में एकतरफा लग रहा है। अर्जेंटीना (Argentina) शुरू से हावी थी। इसके बाद आखिरी 10 मिनट में किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe)ने धड़ाधड़ दो गोल करके मैच बराबरी पर ला दिया। किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) का विश्व कप में रिकॉर्ड शानदार है। 23 साल के इस खिलाड़ी ने 12 मैच में 14 गोल किए हैं। वह विश्व कप में सबसे ज्याजा गोल करने वाले छठे खिलाड़ी हैं। 1966 के बाद पहली बार फुटबॉल वर्ल्ड कप फाइनल में हैट्रिक लगी।