FIFA World Cup 2022, Netherlands Vs Senegal And Wales vs USA: कोडी गक्पो (Cody Gakpo) और स्थानापन्न डेवी क्लासेन (Davy Klaassen) के मैच के आखिरी मिनटों में गोल के दम पर नीदरलैंड (Netherlands) ने सोमवार 21 नवंबर 2022 की देर रात को फुटबॉल विश्व कप में सेनेगल (Senegal) पर 2-0 से जीत दर्ज की।
वहीं, वेल्स (Wales) के कप्तान गैरेथ बेल (Gareth Bale) ने 82वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर अमेरिका (USA) की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ग्रुप बी का यह मुकाबला 1-1 से ड्रॉ पर छूटा। अमेरिका की ओर से मैच के 36वें मिनट में टिम वेह (Tim Weah) ने गोल किया।
हालांकि, इस मैच में वेल्स के लिए बुरी खबर (Bad News) भी आई। मैच खत्म होने से पहले (90+5 मिनट) अम्पादु के सिर में चोट लग गई। चोट गंभीर दिखती है और फीफा विश्व कप 2022 में उनके अभियान को समाप्त कर सकती है।
फुटबॉल विश्व कप (Football World Cup) में 64 साल बाद उतरा वेल्स
फुटबॉल विश्व कप (Football World Cup) में वेल्स (Wales) ने पिछले 64 साल में पहला गोल किया है। दरअसल, वेल्स की टीम 64 साल बाद फुटबॉल विश्व कप में उतरी है। वहीं, अमेरिका (United States) ने भी 2018 में क्वालिफाई (Qualify) करने में असफल रहने के बाद विश्व कप में वापसी की है।

फ्रेंक डे जोंग ने बनाए मौके, गक्पो ने दाग दिया गोल
नीदरलैंड और सेनेगल के बीच मैच की बात करें तो फ्रेंक डे जोंग ने मैच के 84वें मिनट में नीदरलैंड की टीम के लिए शानदार मौका बनाए। इससे कतर (Qatar) की राजधानी दोहा (Doha) स्थित अल थुमामा स्टेडियम में गक्पो ने फुटबॉल को गोल-पोस्ट (Goal Post) में डाल कर मुकाबले का पहला गोल किया। क्लासेन ने स्टॉपेज समय (90+8 मिनट) में टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
मैच की शुरुआत से स्टेडियम में सेनेगल के पारंपरिक ढोल की थाप और दर्शकों की शोर गूंज रही थी। इससे उत्साहित होकर अफ्रीकी टीम सेनेगल ने अग्रिम पंक्ति के दिग्गज सादियो माने की गैरमौजूदगी में शानदार लय में चल रही नीदरलैंड को शुरुआती 83 मिनट तक रोके रखा। सेनेगल की अग्रिम पंक्ति ने नीदरलैंड पर कई हमले किए, लेकिन गोलकीपर एंड्रीज नोपर्ट ने राष्ट्रीय टीम के लिए अपने पहले मैच में तीन बार शानदार बचाव किया।