FIFA World Cup 2022 Final, Argentina vs France: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री अर्जेंटीना (Argentina) और फ्रांस (France) के बीच होने वाले 2022 फीफा विश्व कप फाइनल (FIFA World Cup 2022 Final) देखने के लिए लुसैल स्थित लुसैल स्टेडियम (Lusail Stadium) पहुंचे। 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने फुटबॉल के सबसे बड़े युद्ध से पहले खुद को उसके माहौल में डुबोते हुए इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो शेयर किया। रवि शास्त्री ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, एक घंटे के भीतर लुसैल में घमासान होने वाला है। लुसैल स्टेडियम में मेसी का बुखार चढ़ता दिख रहा है।

रवि शास्त्री ने इंस्टाग्राम वीडियो में कहा, ‘मैं अपने पूरे जीवन में स्टेडियम-स्टेडियम घूमता रहा हूं, कभी मैच कवर करने के लिए, कभी मैच खेलने के लिए और कभी मुकाबला देखने के लिए। आप मेरे पीछे (पृष्ठभूमि में) देख रहे हैं, यह लुसैल स्टेडियम है। बस ठसाठस भरने वाला है। यह अभी खाली है।’

रवि शास्त्री ने आगे कहा, ‘मैं माहौल में ढलने के लिए यहां जल्दी पहुंच गया हूं। मैं बहुत अच्छी जगह अपनी सीट रिजर्व कर ली है। जब गेंद को किक मारी जाएगी। लेकिन इसकी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है। यह स्थान ढाई घंटे में गुलजार हो जाएगा और कहना है कि यहां बीच से मैच की शुरुआत होगी।’

रवि शास्त्री ने अर्जेंटीना और फ्रांस में से किसी का भी साफतौर पर समर्थन नहीं किया, लेकिन उन्होंने इंस्टाग्राम के वीडियो के कैप्शन में लियोनल मेसी का जिक्र किया। रवि शास्त्री ने लिखा, ‘थोड़ी देर में लुसैल भर जाएगा। स्टेडियम में मेसी के प्रशंसकों की लहर आ रही है।’

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी लुसैल स्टेडियम (Lusail Stadium) से शेयर की सेल्फी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल देखने पहुंचे। सुनील गावस्कर ने मुकाबला शुरू होने से पहले सेल्फी क्लिक की। सुनील गावस्कर ने इंस्टाग्राम पर सेल्फी शेयर भी की।

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) को भी कतर के स्टेडियम में देखा गया। मोरक्को-कनाडाई (Moroccan-Canadian) एक्ट्रेस (Actress) और डांसर (Dancer) नोरा फतेही (Nora Fatehi) नोरा फतेही ब्लैक ड्रेस में परफॉर्म करती दिखाईं दीं। फीफा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर नोरा फतेही समेत कई सितारों की परफॉर्मेंस की तस्वीरें साझा कीं।

शाहरुख खान की फिल्म पठान के गाने को लेकर विवादों में घिरीं दीपिका पादुकोण कतर में फुटबॉल विश्व कप की ट्रॉफी के साथ दिखीं।